{"_id":"693c763603e210194b009130","slug":"33-people-duped-of-rs-20-lakh-on-the-pretext-of-arranging-haj-pilgrimage-shamli-news-c-26-1-sal1002-155452-2025-12-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shamli News: हज यात्रा कराने का झांसा देकर 33 लोगों से 20 लाख रुपये ठगे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli News: हज यात्रा कराने का झांसा देकर 33 लोगों से 20 लाख रुपये ठगे
विज्ञापन
विज्ञापन
-एसपी के आदेश पर कारी समेत तीन आरोपियों के विरुद्ध थानाभवन थाने पर रिपोर्ट दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी
शामली। हज यात्रा कराने का झांसा देकर 33 लोगों से 20 लाख रुपये की ठगी कर ली। इतना ही नहीं आरोपियों ने सऊदी एयरलाइंस के फर्जी टिकट भी भेज दिए। पीड़ितों ने एसपी से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की। एसपी के आदेश पर थानाभवन थाने पर कारी समेत तीन आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है।
थानाभवन क्षेत्र के गांव उस्मानपुर निवासी रहीसुद्दीन, जाहिद व गांव सोंता रसूलपुर निवासी रिजवान ने एसपी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि वे काफी दिन से हज पर जाने की तैयारी कर रहे थे। इस दाैरान उनकी मुलाकात अपने एक परिचित मोहम्मद कारी शमीम निवासी कानावनी इंद्रमपुरम मदरसा निकट नूरी मस्जिद गाजियाबाद से हुई। उसने बताया कि उसका जानकार व्यक्ति है, जो कम खर्चे में हज की वीजा व होटल में खाने, रहने की व्यवस्था करा देता है। कारी शमीम ने उनसे कहा कि अगर वे ज्यादा संख्या में हज व उमरा के लिए जाएंगे तो एक व्यक्ति का खर्च करीब 60 हजार रुपये आएगा। पीड़ितों का कहना है कि कारी की बातों में आकर उन्होंने अपने रिश्तेदारों व परिचितों को हज पर जाने के लिए तैयार कर लिया और सब लोगों से उनके हिस्से के पैसे इकट्ठा कर लिए। 20 अगस्त 2024 को कारी शमीम अपने साथ दो व्यक्तियों को लेकर रात में अपनी गाड़ी से उनके गांव उस्मानपुर पहुंचा। शमीम ने बताया कि उनके साथ आए दोनों लोगों में एक अरशद नदवी निवासी गाजियाबाद है। इसकी जम-जम टूर उमराह सर्विस के नाम से ट्रेवल एजेंसी है और सऊदी अरब में भी इसका ऑफिस है। वह अब तक दो-तीन हजार लोगों को हज करवा चुका है। दूसरे व्यक्ति का नाम अदनान निवासी तुर्कमान गेट दिल्ली बताते हुए कहा कि इसका दरियागंज में ट्रैवलिंग का आफिस है। पीड़ितों के मुताबिक तीनों लोगों ने कहा कि वे जल्दी ही उन्हें हज या उमरा करा देंगे। पीड़ितों ने अपने परिचितों व रिश्तेदारों से इकट्ठा किए गए करीब 20 लाख रुपये उन्हें दे दिए, जिनमें साढ़े 12 लाख रुपये तीनों आरोपियों को उस्मानपुर में अपने घर पर दिए, जबकि साढ़े सात लाख रुपये मौलाना अरशद नदवी के खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर किए गए। एक सितंबर 2024 को अरशद नदवी ने जाहिद के मोबाइल फोन पर व्हाट्सएप के माध्यम से 33 लोगों के चार सितंबर 2024 की फ्लाइट के 33 टिकट सऊदी एयरलाइंस के भेजे, जिसकी वापसी 22 सितंबर 2024 की थी। पीड़ितों का कहना है कि आरोपियों द्वारा भेजे गए टिकटों पर कुछ शक हुआ तो उन्होंने जांच कराई। इसके बाद पता चला कि सारे टिकट डमी (फर्जी) हैं। पीड़ितों ने आरोपियों से फोन पर संपर्क किया तो उन्होंने सभी टिकट ठीक होना बताते हुए सुबह चार बजे की फ्लाइट होना बताया। सभी लोग इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से रोते हुए घर वापस आ गए। इसके बाद उसने आरोपियों से संपर्क किया तो उन्होंने पीड़ितों को धमकी दी। एसपी के आदेश पर थानाभवन पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
शामली। हज यात्रा कराने का झांसा देकर 33 लोगों से 20 लाख रुपये की ठगी कर ली। इतना ही नहीं आरोपियों ने सऊदी एयरलाइंस के फर्जी टिकट भी भेज दिए। पीड़ितों ने एसपी से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की। एसपी के आदेश पर थानाभवन थाने पर कारी समेत तीन आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है।
थानाभवन क्षेत्र के गांव उस्मानपुर निवासी रहीसुद्दीन, जाहिद व गांव सोंता रसूलपुर निवासी रिजवान ने एसपी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि वे काफी दिन से हज पर जाने की तैयारी कर रहे थे। इस दाैरान उनकी मुलाकात अपने एक परिचित मोहम्मद कारी शमीम निवासी कानावनी इंद्रमपुरम मदरसा निकट नूरी मस्जिद गाजियाबाद से हुई। उसने बताया कि उसका जानकार व्यक्ति है, जो कम खर्चे में हज की वीजा व होटल में खाने, रहने की व्यवस्था करा देता है। कारी शमीम ने उनसे कहा कि अगर वे ज्यादा संख्या में हज व उमरा के लिए जाएंगे तो एक व्यक्ति का खर्च करीब 60 हजार रुपये आएगा। पीड़ितों का कहना है कि कारी की बातों में आकर उन्होंने अपने रिश्तेदारों व परिचितों को हज पर जाने के लिए तैयार कर लिया और सब लोगों से उनके हिस्से के पैसे इकट्ठा कर लिए। 20 अगस्त 2024 को कारी शमीम अपने साथ दो व्यक्तियों को लेकर रात में अपनी गाड़ी से उनके गांव उस्मानपुर पहुंचा। शमीम ने बताया कि उनके साथ आए दोनों लोगों में एक अरशद नदवी निवासी गाजियाबाद है। इसकी जम-जम टूर उमराह सर्विस के नाम से ट्रेवल एजेंसी है और सऊदी अरब में भी इसका ऑफिस है। वह अब तक दो-तीन हजार लोगों को हज करवा चुका है। दूसरे व्यक्ति का नाम अदनान निवासी तुर्कमान गेट दिल्ली बताते हुए कहा कि इसका दरियागंज में ट्रैवलिंग का आफिस है। पीड़ितों के मुताबिक तीनों लोगों ने कहा कि वे जल्दी ही उन्हें हज या उमरा करा देंगे। पीड़ितों ने अपने परिचितों व रिश्तेदारों से इकट्ठा किए गए करीब 20 लाख रुपये उन्हें दे दिए, जिनमें साढ़े 12 लाख रुपये तीनों आरोपियों को उस्मानपुर में अपने घर पर दिए, जबकि साढ़े सात लाख रुपये मौलाना अरशद नदवी के खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर किए गए। एक सितंबर 2024 को अरशद नदवी ने जाहिद के मोबाइल फोन पर व्हाट्सएप के माध्यम से 33 लोगों के चार सितंबर 2024 की फ्लाइट के 33 टिकट सऊदी एयरलाइंस के भेजे, जिसकी वापसी 22 सितंबर 2024 की थी। पीड़ितों का कहना है कि आरोपियों द्वारा भेजे गए टिकटों पर कुछ शक हुआ तो उन्होंने जांच कराई। इसके बाद पता चला कि सारे टिकट डमी (फर्जी) हैं। पीड़ितों ने आरोपियों से फोन पर संपर्क किया तो उन्होंने सभी टिकट ठीक होना बताते हुए सुबह चार बजे की फ्लाइट होना बताया। सभी लोग इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से रोते हुए घर वापस आ गए। इसके बाद उसने आरोपियों से संपर्क किया तो उन्होंने पीड़ितों को धमकी दी। एसपी के आदेश पर थानाभवन पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
