{"_id":"693dc30756b3fcd8f90d6f08","slug":"a-group-birthday-celebration-for-children-was-held-at-maples-academy-shamli-news-c-26-1-aur1003-155512-2025-12-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shamli News: मेपल्स एकेडमी में मनाया गया बच्चों का सामूहिक जन्मदिवस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli News: मेपल्स एकेडमी में मनाया गया बच्चों का सामूहिक जन्मदिवस
विज्ञापन
विज्ञापन
-सभी बच्चों को बधाई के साथ उपहार भी दिए गए
फोटो
संवाद न्यूज एजेंसी
शामली। मेपल्स एकेडमी में शनिवार को नवंबर माह में जन्मे कक्षा प्री-नर्सरी से कक्षा-2 तक के सभी छात्र-छात्राओं का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। सभी बच्चों को बधाई के साथ उपहार भी दिए गए।
आयोजन में कक्षा प्री-नर्सरी से नवाजिश, उजेर, नर्सरी से हिमांशी, भव्या, अक्ष, केजी-ए से अथर्व, लव्या, केजी बी से लक्ष्य वर्मा, उत्कर्ष तरार, कक्षा-1 से आर्य, अनुभव पंवार, आर्यन, आरुष, माही और कक्षा-2 से आरध्या चौधरी, गर्विका श्योरण, कनक सैनी, पूर्वी चौधरी, विधिका, आरध्या तरार, प्रत्यक्ष श्योरण का जन्मदिन सामूहिक रूप से मनाया गया।
समारोह की शुरुआत स्कूल की प्रार्थना सभा से हुई, जहां स्कूल के प्रबंधक मुकेश सिंघल, प्रधानाचार्य मुकेश शर्मा, उप प्रधानाचार्या रश्मि पाल और सभी शिक्षकों ने बच्चों को बधाई दी। बच्चों को इस खास मौके पर बर्थडे क्राउन और जन्मदिन सैश पहनाए गए, जिससे उनकी खुशी और उत्साह साफ झलक रहा था। इसके बाद सभी बच्चों ने मिलकर एक बड़े केक को काटा और एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं। स्कूल प्रशासन ने बच्चों को छोटे-छोटे उपहार भी दिए, जिससे उनका उत्साह और भी बढ़ गया। बच्चों ने संगीत और खेलों का आनंद लिया, जिससे स्कूल का माहौल खुशनुमा रहा।
Trending Videos
फोटो
संवाद न्यूज एजेंसी
शामली। मेपल्स एकेडमी में शनिवार को नवंबर माह में जन्मे कक्षा प्री-नर्सरी से कक्षा-2 तक के सभी छात्र-छात्राओं का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। सभी बच्चों को बधाई के साथ उपहार भी दिए गए।
आयोजन में कक्षा प्री-नर्सरी से नवाजिश, उजेर, नर्सरी से हिमांशी, भव्या, अक्ष, केजी-ए से अथर्व, लव्या, केजी बी से लक्ष्य वर्मा, उत्कर्ष तरार, कक्षा-1 से आर्य, अनुभव पंवार, आर्यन, आरुष, माही और कक्षा-2 से आरध्या चौधरी, गर्विका श्योरण, कनक सैनी, पूर्वी चौधरी, विधिका, आरध्या तरार, प्रत्यक्ष श्योरण का जन्मदिन सामूहिक रूप से मनाया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
समारोह की शुरुआत स्कूल की प्रार्थना सभा से हुई, जहां स्कूल के प्रबंधक मुकेश सिंघल, प्रधानाचार्य मुकेश शर्मा, उप प्रधानाचार्या रश्मि पाल और सभी शिक्षकों ने बच्चों को बधाई दी। बच्चों को इस खास मौके पर बर्थडे क्राउन और जन्मदिन सैश पहनाए गए, जिससे उनकी खुशी और उत्साह साफ झलक रहा था। इसके बाद सभी बच्चों ने मिलकर एक बड़े केक को काटा और एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं। स्कूल प्रशासन ने बच्चों को छोटे-छोटे उपहार भी दिए, जिससे उनका उत्साह और भी बढ़ गया। बच्चों ने संगीत और खेलों का आनंद लिया, जिससे स्कूल का माहौल खुशनुमा रहा।
