{"_id":"693dc25775d62bdb7e094404","slug":"a-swarm-of-bees-attacked-in-bidauli-sadat-leaving-sea-swarm-of-bees-attacked-in-bidauli-sadat-leaving-several-people-injuredveral-people-injured-shamli-news-c-26-1-sal1002-155515-2025-12-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shamli News: बिड़ाैली सादात में मधुमक्खियों के झुंड का हमला, कई लोग घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli News: बिड़ाैली सादात में मधुमक्खियों के झुंड का हमला, कई लोग घायल
विज्ञापन
विज्ञापन
बिड़ाैली। बिड़ाैली सादात में अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया। बच्चों, बुजुर्गों सहित ग्रामीणों और पालतू पशुओं को मधुमक्खियों के डंक का शिकार होना पड़ा। लोगों ने इधर-उधर भागकर जान बचाई।
गांव निवासी साजिद के घर के आसपास खेतों की ओर से मधुमक्खियों का झुंड गांव में घुस गया। झुंड ने आसपास मौजूद लोगों और पालतू पशुओं पर हमला शुरू कर दिया। इस दौरान ग्रामीण हैदर अली, मोहम्मद जाकिर, मासूम अली, मेहरबान, रिजवान, सलमान सहित कई लोगों को मधुमक्खियों ने काट लिया। वहीं मधुमक्खियों के हमले से पालतू पशु भी चपेट में आए।
मधुमक्खियों का हमला इतना अचानक और तीव्र था कि कुछ समय के लिए पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। महिलाएं और बच्चे भय के कारण घरों में दुबक गए, जबकि खुले में मौजूद लोग जान बचाने के लिए भागते नजर आए। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कुछ ग्रामीणों ने सूझबूझ का परिचय दिया और मधुमक्खियों के झुंड के आसपास आग जलाकर धुआं करना शुरू किया।
धुएं के प्रभाव से मधुमक्खियों का झुंड धीरे-धीरे गांव से बाहर की ओर चला गया, तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। घायलों का प्राथमिक उपचार कराया गया।
Trending Videos
गांव निवासी साजिद के घर के आसपास खेतों की ओर से मधुमक्खियों का झुंड गांव में घुस गया। झुंड ने आसपास मौजूद लोगों और पालतू पशुओं पर हमला शुरू कर दिया। इस दौरान ग्रामीण हैदर अली, मोहम्मद जाकिर, मासूम अली, मेहरबान, रिजवान, सलमान सहित कई लोगों को मधुमक्खियों ने काट लिया। वहीं मधुमक्खियों के हमले से पालतू पशु भी चपेट में आए।
विज्ञापन
विज्ञापन
मधुमक्खियों का हमला इतना अचानक और तीव्र था कि कुछ समय के लिए पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। महिलाएं और बच्चे भय के कारण घरों में दुबक गए, जबकि खुले में मौजूद लोग जान बचाने के लिए भागते नजर आए। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कुछ ग्रामीणों ने सूझबूझ का परिचय दिया और मधुमक्खियों के झुंड के आसपास आग जलाकर धुआं करना शुरू किया।
धुएं के प्रभाव से मधुमक्खियों का झुंड धीरे-धीरे गांव से बाहर की ओर चला गया, तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। घायलों का प्राथमिक उपचार कराया गया।
