{"_id":"693dc2650f2590942804058b","slug":"an-attempt-was-made-to-defraud-the-farmer-by-sending-a-apk-file-shamli-news-c-26-1-sal1002-155510-2025-12-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shamli News: डॉट एपीके फाइल भेजकर किसान से ठगी का प्रयास","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli News: डॉट एपीके फाइल भेजकर किसान से ठगी का प्रयास
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
शामली। लिसाढ़ निवासी किसान अमित के साथ साइबर ठगों ने ठगी का प्रयास किया। व्हाट्सएप नंबर पर डॉट एपीके फाइल भेजी, जिसमें आरटीओ चालान लिखा हुआ था। हालांकि किसान ने सतर्कता बरतते हुए फाइल पर क्लिक नहीं किया, जिससे वह साइबर ठगी का शिकार होने से बच गए।
पीड़ित किसान अमित ने बताया कि 12 दिसंबर को उनके व्हाट्सएप पर एक अनजान नंबर से संदेश आया, जिसमें डॉट एपीके फाइल भेजी गई थी। फाइल के साथ आरटीओ चालान लिखा हुआ था ताकि उसे खोलने के लिए भ्रमित किया जा सके। शक होने पर उन्होंने फाइल को डाउनलोड या ओपन नहीं किया और मामले की शिकायत साइबर सेल में दर्ज कराई।
पुलिस के अनुसार डॉट एपीके फाइल के जरिए मोबाइल फोन को हैक करने का प्रयास किया जाता है। जैसे ही उपभोक्ता फाइल पर क्लिक करता है, उसका मोबाइल साइबर ठगों के नियंत्रण में चला जाता है और बैंक खाते, ओटीपी, निजी डाटा सहित अन्य संवेदनशील जानकारी चुरा ली जाती है। इस संबंध में एसपी नरेंद्र प्रताप सिंह ने आमजन से अपील की कि किसी भी अनजान नंबर से आए लिंक या डॉट एपीके लिखी फाइल पर कतई क्लिक न करें।
उन्होंने कहा कि ऐसा करने से मोबाइल हैक हो सकता है और लोग साइबर ठगी के शिकार हो सकते हैं। यदि इस तरह का कोई संदेश प्राप्त हो तो तुरंत उसे डिलीट करें और साइबर सेल या पुलिस को सूचना दें। पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने और साइबर अपराधों से बचाव के लिए जागरूकता बरतने की अपील की है।
Trending Videos
शामली। लिसाढ़ निवासी किसान अमित के साथ साइबर ठगों ने ठगी का प्रयास किया। व्हाट्सएप नंबर पर डॉट एपीके फाइल भेजी, जिसमें आरटीओ चालान लिखा हुआ था। हालांकि किसान ने सतर्कता बरतते हुए फाइल पर क्लिक नहीं किया, जिससे वह साइबर ठगी का शिकार होने से बच गए।
पीड़ित किसान अमित ने बताया कि 12 दिसंबर को उनके व्हाट्सएप पर एक अनजान नंबर से संदेश आया, जिसमें डॉट एपीके फाइल भेजी गई थी। फाइल के साथ आरटीओ चालान लिखा हुआ था ताकि उसे खोलने के लिए भ्रमित किया जा सके। शक होने पर उन्होंने फाइल को डाउनलोड या ओपन नहीं किया और मामले की शिकायत साइबर सेल में दर्ज कराई।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस के अनुसार डॉट एपीके फाइल के जरिए मोबाइल फोन को हैक करने का प्रयास किया जाता है। जैसे ही उपभोक्ता फाइल पर क्लिक करता है, उसका मोबाइल साइबर ठगों के नियंत्रण में चला जाता है और बैंक खाते, ओटीपी, निजी डाटा सहित अन्य संवेदनशील जानकारी चुरा ली जाती है। इस संबंध में एसपी नरेंद्र प्रताप सिंह ने आमजन से अपील की कि किसी भी अनजान नंबर से आए लिंक या डॉट एपीके लिखी फाइल पर कतई क्लिक न करें।
उन्होंने कहा कि ऐसा करने से मोबाइल हैक हो सकता है और लोग साइबर ठगी के शिकार हो सकते हैं। यदि इस तरह का कोई संदेश प्राप्त हो तो तुरंत उसे डिलीट करें और साइबर सेल या पुलिस को सूचना दें। पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने और साइबर अपराधों से बचाव के लिए जागरूकता बरतने की अपील की है।
