{"_id":"69653fe60073e733a00145d1","slug":"bullies-uprooted-45-years-old-road-anger-among-farmers-shamli-news-c-26-1-sal1002-157385-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shamli News: दबंगों ने उखाड़ा 45 साल पुराना रास्ता, किसानों में आक्रोश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli News: दबंगों ने उखाड़ा 45 साल पुराना रास्ता, किसानों में आक्रोश
संवाद न्यूज एजेंसी, शामली
Updated Tue, 13 Jan 2026 12:09 AM IST
विज्ञापन
बिडौली क्षेत्र के गांव रोटन गांव में दबंगों द्वारा रास्ते को उखाड़ने के बाद जेसीबी और ग्रामी
विज्ञापन
बिडौली। रोटन गांव में रविवार की रात दबंग लोगों ने चार जेसीबी की मदद से लगभग 45 वर्ष पुराने सार्वजनिक रास्ते को उखाड़ दिया। इससे लगभग 700 बीघा भूमि के किसानों का खेतों में आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। सुबह किसानों ने मार्ग उखड़ा देखा तो आक्रोश फैल गया। उन्होंने तहसील पहुंचकर इस मामले की शिकायत की है।
रोटन गांव के खसरा नंबर 270 में कुल लगभग 32 बीघा भूमि दर्ज है। इसमें हरियाणा निवासी आदर्श गर्ग व राजेश गर्ग के नाम 21 बीघा, हितेश बंसल के नाम 7 बीघा और अफसर पुत्र जमशेद निवासी मंसूरा के नाम 4 बीघा भूमि है। आरोप है कि एक व्यक्ति ने पहले ही अपनी भूमि पर अवैध तरीके से बाउंड्री खड़ी कर दी थी, वहीं हरियाणा के दबंग लोग भी बाउंड्री बनाकर इस पुराने रास्ते को पूरी तरह बंद करने का प्रयास कर रहे थे।
किसान हरेंद्र सिंह ने बताया कि उनकी लगभग 24 बीघा जमीन इसी रास्ते पर स्थित है। उन्होंने 2019 में जमीन का बैनामा कराया था और तब से इसी रास्ते से खेतों पर आवागमन करते आ रहे हैं। वहीं, सैयद अहमद अली ने कहा कि उनकी करीब 100 बीघा जमीन इसी मार्ग से जुड़ी है। इस मार्ग से लगभग 700 बीघा से अधिक कृषि भूमि जुड़ी हुई है।
किसानों ने सवाल उठाया कि यदि यह रास्ता सरकारी नहीं है, तो ग्राम पंचायत मंसूरा द्वारा इस मार्ग पर बार-बार मनरेगा के तहत कार्य दिखाकर सरकारी धन क्यों निकाला गया। किसानों का आरोप है कि कुछ समय पहले दबंग लोगों ने किसानों से सस्ते दामों पर लगभग 400 बीघा जमीन खरीदकर निजी ट्रैक्टर पार्क स्थापित कर दिया। अब उनकी मंशा बाकी छोटे किसानों का रास्ता बंद कर उन्हें मजबूरी में जमीन बेचने पर मजबूर करना है। किसानों ने साफ कहा कि वे ऐसा किसी भी हाल में नहीं होने देंगे।
सूचना मिलने पर एसडीएम नीति भारद्वाज मौके पर पहुंचीं और रास्ते को दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि रात के समय कुछ दबंगों ने 45 वर्ष पुराने रास्ते को उखाड़ दिया था। सुबह किसानों ने तहसील में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद कानूनगो और लेखपाल मौके पर पहुंचे। एसडीएम ने स्पष्ट किया कि इस मामले में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ एंटी भू-माफिया एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
Trending Videos
रोटन गांव के खसरा नंबर 270 में कुल लगभग 32 बीघा भूमि दर्ज है। इसमें हरियाणा निवासी आदर्श गर्ग व राजेश गर्ग के नाम 21 बीघा, हितेश बंसल के नाम 7 बीघा और अफसर पुत्र जमशेद निवासी मंसूरा के नाम 4 बीघा भूमि है। आरोप है कि एक व्यक्ति ने पहले ही अपनी भूमि पर अवैध तरीके से बाउंड्री खड़ी कर दी थी, वहीं हरियाणा के दबंग लोग भी बाउंड्री बनाकर इस पुराने रास्ते को पूरी तरह बंद करने का प्रयास कर रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
किसान हरेंद्र सिंह ने बताया कि उनकी लगभग 24 बीघा जमीन इसी रास्ते पर स्थित है। उन्होंने 2019 में जमीन का बैनामा कराया था और तब से इसी रास्ते से खेतों पर आवागमन करते आ रहे हैं। वहीं, सैयद अहमद अली ने कहा कि उनकी करीब 100 बीघा जमीन इसी मार्ग से जुड़ी है। इस मार्ग से लगभग 700 बीघा से अधिक कृषि भूमि जुड़ी हुई है।
किसानों ने सवाल उठाया कि यदि यह रास्ता सरकारी नहीं है, तो ग्राम पंचायत मंसूरा द्वारा इस मार्ग पर बार-बार मनरेगा के तहत कार्य दिखाकर सरकारी धन क्यों निकाला गया। किसानों का आरोप है कि कुछ समय पहले दबंग लोगों ने किसानों से सस्ते दामों पर लगभग 400 बीघा जमीन खरीदकर निजी ट्रैक्टर पार्क स्थापित कर दिया। अब उनकी मंशा बाकी छोटे किसानों का रास्ता बंद कर उन्हें मजबूरी में जमीन बेचने पर मजबूर करना है। किसानों ने साफ कहा कि वे ऐसा किसी भी हाल में नहीं होने देंगे।
सूचना मिलने पर एसडीएम नीति भारद्वाज मौके पर पहुंचीं और रास्ते को दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि रात के समय कुछ दबंगों ने 45 वर्ष पुराने रास्ते को उखाड़ दिया था। सुबह किसानों ने तहसील में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद कानूनगो और लेखपाल मौके पर पहुंचे। एसडीएम ने स्पष्ट किया कि इस मामले में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ एंटी भू-माफिया एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा।