{"_id":"69653f8c7dd372d30801acbc","slug":"energy-corporation-employees-staged-a-strike-at-the-superintendent-engineers-office-shamli-news-c-26-1-sal1002-157375-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shamli News: ऊर्जा निगम के कर्मचारियों ने अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर दिया धरना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli News: ऊर्जा निगम के कर्मचारियों ने अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर दिया धरना
संवाद न्यूज एजेंसी, शामली
Updated Tue, 13 Jan 2026 12:08 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
शामली। विद्युत संविदा कर्मचारी संघ ने संविदा कर्मचारियों की लंबित समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर सोमवार को अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। संघ पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो कर्मचारी अनिश्चितकालीन सांकेतिक हड़ताल पर जाने के लिए मजबूर होंगे।
इस दौरान संघ की ओर से अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि जनपद में कार्यरत विद्युत संविदा कर्मचारी विषम परिस्थितियों में कार्य कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें न तो समय से पूरा वेतन मिल रहा है और न ही आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
संघ ने मांग की कि संविदा कर्मचारियों को समय से पूर्ण वेतन का भुगतान सुनिश्चित किया जाए। कार्य के दौरान सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सेफ्टी उपकरण उपलब्ध कराए जाएं। इसके अलावा ईएसआई और ईपीएफ की नियमित कटौती एवं जमा सुनिश्चित करने, सभी कर्मचारियों को पहचान पत्र देने तथा ठेकेदारों द्वारा की जा रही मनमानी पर रोक लगाने की मांग भी उठाई गई।
इस दौरान संघ के जिलाध्यक्ष रविंद्र कुमार के साथ ललित कुमार, रविपाल, इंजमाम, सचिन कुमार, शाहनवाज राणा, नदीम जंग, रामू चौहान, रवि, अंकित, मनोज कुमार, सोनू मौजूद रहे।
प्रत्येक बिजलीघर पर की जाएगी सांकेतिक हड़ताल
शामली। संघ के जिलाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि यदि जल्द ही समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो सभी संविदा कर्मचारी प्रत्येक बिजलीघर पर सांकेतिक हड़ताल करेंगे, जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
Trending Videos
इस दौरान संघ की ओर से अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि जनपद में कार्यरत विद्युत संविदा कर्मचारी विषम परिस्थितियों में कार्य कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें न तो समय से पूरा वेतन मिल रहा है और न ही आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
संघ ने मांग की कि संविदा कर्मचारियों को समय से पूर्ण वेतन का भुगतान सुनिश्चित किया जाए। कार्य के दौरान सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सेफ्टी उपकरण उपलब्ध कराए जाएं। इसके अलावा ईएसआई और ईपीएफ की नियमित कटौती एवं जमा सुनिश्चित करने, सभी कर्मचारियों को पहचान पत्र देने तथा ठेकेदारों द्वारा की जा रही मनमानी पर रोक लगाने की मांग भी उठाई गई।
इस दौरान संघ के जिलाध्यक्ष रविंद्र कुमार के साथ ललित कुमार, रविपाल, इंजमाम, सचिन कुमार, शाहनवाज राणा, नदीम जंग, रामू चौहान, रवि, अंकित, मनोज कुमार, सोनू मौजूद रहे।
प्रत्येक बिजलीघर पर की जाएगी सांकेतिक हड़ताल
शामली। संघ के जिलाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि यदि जल्द ही समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो सभी संविदा कर्मचारी प्रत्येक बिजलीघर पर सांकेतिक हड़ताल करेंगे, जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।