{"_id":"696540594513600f69063574","slug":"up-board-exam-answer-sheets-will-have-two-cover-pages-shamli-news-c-26-1-sal1002-157370-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"यूपी बोर्ड परीक्षा : उत्तर पुस्तिकाओं के होंगे दो कवर पेज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी बोर्ड परीक्षा : उत्तर पुस्तिकाओं के होंगे दो कवर पेज
संवाद न्यूज एजेंसी, शामली
Updated Tue, 13 Jan 2026 12:11 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
शामली। फरवरी में आयोजित होने जा रही यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में कोई गड़बड़ी न हो, इसके लिए बोर्ड ने नई पहल शुरू की है। इस बार उत्तर पुस्तिकाओं में दो कवर पेज होंगे। पहला पेज परीक्षार्थियों के विवरण अंकित करने के लिए और दूसरा कवर पेज मूल्यांकन के दौरान परीक्षकों की तरफ से अंक देने के लिए है।
जिला विद्यालय निरीक्षक ऐश्वर्या जायसवाल ने बताया कि परीक्षा में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए यूपी बोर्ड की ओर से उत्तर पुस्तिकाओं में बदलाव किए गए हैं। इससे नकल के साथ ही कॉपियां बदलने की संभावना न के बराबर होगी। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि नई व्यवस्था के तहत उत्तर पुस्तिकाओं में परीक्षार्थियों को परीक्षा देने का माध्यम लिखना होगा। इसके लिए कवर पेज पर ब्लॉक बनवाया गया है।
प्रश्नपत्र पूरा हो जाने के बाद केंद्र व्यवस्थापकों को हिंदी और अंग्रेजी माध्यम में लिखी गईं उत्तर पुस्तिकाओं के अलग-अलग बंडल बनाने होंगे। इससे यह सुनिश्चित होगा कि अंग्रेजी माध्यम की उत्तर पुस्तिकाएं हिंदी माध्यम के परीक्षक के पास या हिंदी माध्यम की उत्तर पुस्तिकाएं अंग्रेजी माध्यम के परीक्षक के पास नहीं जा पाएंगी।
बताया कि नई व्यवस्था से उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में पारदर्शिता आएगी और माध्यम को लेकर होने वाली त्रुटियों से बचा जा सकेगा। इससे परीक्षकों को भी मूल्यांकन में सुविधा होगी। माध्यमिक स्कूलों के अलावा बोर्ड परीक्षा में बेसिक के शिक्षकों को भी लगाया जाएगा। साथ ही रिजर्व में भी शिक्षकों को रखा जाएगा, ताकि किसी भी आपात स्थित में उक्त शिक्षकों को ड्यूटी पर लगाया जा सके। उन्होंनेे बताया कि ड्यूटी में जिन शिक्षकों को लगाया जाना है, उनकी सूची तैयार की जा रही है।
Trending Videos
जिला विद्यालय निरीक्षक ऐश्वर्या जायसवाल ने बताया कि परीक्षा में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए यूपी बोर्ड की ओर से उत्तर पुस्तिकाओं में बदलाव किए गए हैं। इससे नकल के साथ ही कॉपियां बदलने की संभावना न के बराबर होगी। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि नई व्यवस्था के तहत उत्तर पुस्तिकाओं में परीक्षार्थियों को परीक्षा देने का माध्यम लिखना होगा। इसके लिए कवर पेज पर ब्लॉक बनवाया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रश्नपत्र पूरा हो जाने के बाद केंद्र व्यवस्थापकों को हिंदी और अंग्रेजी माध्यम में लिखी गईं उत्तर पुस्तिकाओं के अलग-अलग बंडल बनाने होंगे। इससे यह सुनिश्चित होगा कि अंग्रेजी माध्यम की उत्तर पुस्तिकाएं हिंदी माध्यम के परीक्षक के पास या हिंदी माध्यम की उत्तर पुस्तिकाएं अंग्रेजी माध्यम के परीक्षक के पास नहीं जा पाएंगी।
बताया कि नई व्यवस्था से उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में पारदर्शिता आएगी और माध्यम को लेकर होने वाली त्रुटियों से बचा जा सकेगा। इससे परीक्षकों को भी मूल्यांकन में सुविधा होगी। माध्यमिक स्कूलों के अलावा बोर्ड परीक्षा में बेसिक के शिक्षकों को भी लगाया जाएगा। साथ ही रिजर्व में भी शिक्षकों को रखा जाएगा, ताकि किसी भी आपात स्थित में उक्त शिक्षकों को ड्यूटी पर लगाया जा सके। उन्होंनेे बताया कि ड्यूटी में जिन शिक्षकों को लगाया जाना है, उनकी सूची तैयार की जा रही है।