{"_id":"693dc1dc2e1ca82715001434","slug":"consumers-paying-their-bills-for-the-first-time-will-also-benefit-from-the-scheme-shamli-news-c-26-1-sal1002-155506-2025-12-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shamli News: पहली बार बिल जमा करने वाले उपभोक्ताओं को भी मिलेगा योजना का लाभ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli News: पहली बार बिल जमा करने वाले उपभोक्ताओं को भी मिलेगा योजना का लाभ
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
शामली। उत्तर प्रदेश सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए बिजली बिल राहत योजना का दायरा और बढ़ा दिया है। अब तक योजना से वंचित रहे नेवर पेड श्रेणी के उपभोक्ताओं को भी इसका लाभ मिलेगा।
सरकार के इस फैसले से उन लाखों उपभोक्ताओं को सीधा फायदा होगा, जो अब पहली बार अपने बिजली बिल का भुगतान कर रहे हैं। अधीक्षण अभियंता वीरेंद्र सिंह ने बताया कि नई व्यवस्था के तहत एलएमवी-1 (घरेलू) श्रेणी में अधिकतम 2 किलोवाट और एलएमवी-2 (वाणिज्यिक) श्रेणी में 1 किलोवाट भार वाले वे उपभोक्ता, जो 31 मार्च 2025 तक नेवर पेड श्रेणी में थे और 1 अप्रैल 2025 से 30 नवंबर 2025 के बीच पहली बार बिल जमा करते हैं, वे अब बिजली बिल राहत योजना के पात्र होंगे। ऐसे उपभोक्ता 11 दिसंबर 2025 से योजना में पंजीकरण करा सकेंगे। अधीक्षण अभियंता ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि पात्र उपभोक्ताओं की पहचान कर उन्हें तत्काल योजना का लाभ दिया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार की मंशा है कि कोई भी योग्य उपभोक्ता राहत से वंचित न रहे। अधीक्षण अभियंता ने कहा कि इस निर्णय से न केवल लंबे समय से बकाया झेल रहे उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी, बल्कि बिजली बिल भुगतान को लेकर लोगों में जागरुकता भी बढ़ेगी। योजना के विस्तार से अब नियमित भुगतान करने वाले और पहली बार बिल जमा करने वाले दोनों वर्गों को आर्थिक सहूलियत मिलेगी। उन्हाेंने उपभोक्ताओं से योजना का लाभ उठाने की अपील की है।
-क्या है नेवर पेड श्रेणी
नेवर पेड उन बिजली उपभोक्ताओं को कहा जाता है, जिन्होंने अब तक अपने बिजली बिलों का कोई भुगतान नहीं किया है और जो लंबे समय से बकायेदार बने हुए हैं।
Trending Videos
शामली। उत्तर प्रदेश सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए बिजली बिल राहत योजना का दायरा और बढ़ा दिया है। अब तक योजना से वंचित रहे नेवर पेड श्रेणी के उपभोक्ताओं को भी इसका लाभ मिलेगा।
सरकार के इस फैसले से उन लाखों उपभोक्ताओं को सीधा फायदा होगा, जो अब पहली बार अपने बिजली बिल का भुगतान कर रहे हैं। अधीक्षण अभियंता वीरेंद्र सिंह ने बताया कि नई व्यवस्था के तहत एलएमवी-1 (घरेलू) श्रेणी में अधिकतम 2 किलोवाट और एलएमवी-2 (वाणिज्यिक) श्रेणी में 1 किलोवाट भार वाले वे उपभोक्ता, जो 31 मार्च 2025 तक नेवर पेड श्रेणी में थे और 1 अप्रैल 2025 से 30 नवंबर 2025 के बीच पहली बार बिल जमा करते हैं, वे अब बिजली बिल राहत योजना के पात्र होंगे। ऐसे उपभोक्ता 11 दिसंबर 2025 से योजना में पंजीकरण करा सकेंगे। अधीक्षण अभियंता ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि पात्र उपभोक्ताओं की पहचान कर उन्हें तत्काल योजना का लाभ दिया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार की मंशा है कि कोई भी योग्य उपभोक्ता राहत से वंचित न रहे। अधीक्षण अभियंता ने कहा कि इस निर्णय से न केवल लंबे समय से बकाया झेल रहे उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी, बल्कि बिजली बिल भुगतान को लेकर लोगों में जागरुकता भी बढ़ेगी। योजना के विस्तार से अब नियमित भुगतान करने वाले और पहली बार बिल जमा करने वाले दोनों वर्गों को आर्थिक सहूलियत मिलेगी। उन्हाेंने उपभोक्ताओं से योजना का लाभ उठाने की अपील की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
-क्या है नेवर पेड श्रेणी
नेवर पेड उन बिजली उपभोक्ताओं को कहा जाता है, जिन्होंने अब तक अपने बिजली बिलों का कोई भुगतान नहीं किया है और जो लंबे समय से बकायेदार बने हुए हैं।
