{"_id":"692601dc967a26ccff03bba4","slug":"crime-mews-shamli-news-c-26-1-aur1003-154362-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shamli News: प्रधानाचार्य की मौत से शोक, श्रद्धांजलि दी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli News: प्रधानाचार्य की मौत से शोक, श्रद्धांजलि दी
विज्ञापन
विज्ञापन
शामली। जनपद के लिए शिक्षा के क्षेत्र में विशेष उपलब्धि हासिल कराने वाली मृतका प्रधानाचार्य आशु त्यागी को मंगलवार को जिलेभर के शिक्षक-शिक्षकों द्वारा सोशल मीडिया पर दिनभर श्रद्धांजलि देने का सिलसिला जारी रहा। वहीं स्कूल के काफी शिक्षक-शिक्षिका उनके अंतिम संस्कार के लिए उनके पुस्तैनी गांव सहारनपुर के घलौली पहुंचे और दुख व्यक्त किया।
सोमवार को शामली के स्काॅटिश इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्या आशु त्यागी का उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल स्थित कुंजापुरी के पास बस हादसे में निधन हो गया था।
प्रधानाचार्या आशु त्यागी ने जनपद को कई बार प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाकर शामली का नाम रोशन किया है। उन्होंने वर्ष 2014 में कार्यभार संभाला था। वर्ष 2018 में उनकी मेहनत के कारण स्कूल की छात्रा नंदिनी ने हाईस्कूल में देश में पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं वर्ष 2019 में भी स्कूल की छात्रा आस्था जैन ने देश में चौथी रैंक के साथ राष्ट्रीय टॉपर बनी थीं। इसके साथ ही वर्ष 2022 में स्कूल की छात्रा दिया नामदेव ने देश में पहला स्थान प्राप्त किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानाचार्या को लखनऊ में सम्मानित किया था। इसी वर्ष उन्हें राज्य शिक्षक पुरस्कार भी मिला। सीबीएसई के प्रधानाचार्यों में राज्य शिक्षक पुरस्कार पाने वाली वह पहली प्रधानाचार्य रहीं। वहीं वर्ष 2021 से वह सीबीएसई की जिला को-ऑर्डिनेटर भी नियुक्त थीं। उनके पति भी इसी स्कूल में प्रशासनिक अधिकारी के पद पर तैनात हैं।
Trending Videos
सोमवार को शामली के स्काॅटिश इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्या आशु त्यागी का उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल स्थित कुंजापुरी के पास बस हादसे में निधन हो गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रधानाचार्या आशु त्यागी ने जनपद को कई बार प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाकर शामली का नाम रोशन किया है। उन्होंने वर्ष 2014 में कार्यभार संभाला था। वर्ष 2018 में उनकी मेहनत के कारण स्कूल की छात्रा नंदिनी ने हाईस्कूल में देश में पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं वर्ष 2019 में भी स्कूल की छात्रा आस्था जैन ने देश में चौथी रैंक के साथ राष्ट्रीय टॉपर बनी थीं। इसके साथ ही वर्ष 2022 में स्कूल की छात्रा दिया नामदेव ने देश में पहला स्थान प्राप्त किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानाचार्या को लखनऊ में सम्मानित किया था। इसी वर्ष उन्हें राज्य शिक्षक पुरस्कार भी मिला। सीबीएसई के प्रधानाचार्यों में राज्य शिक्षक पुरस्कार पाने वाली वह पहली प्रधानाचार्य रहीं। वहीं वर्ष 2021 से वह सीबीएसई की जिला को-ऑर्डिनेटर भी नियुक्त थीं। उनके पति भी इसी स्कूल में प्रशासनिक अधिकारी के पद पर तैनात हैं।