{"_id":"691cc113a828ac7ffe0d1c15","slug":"crime-news-shamli-news-c-26-1-sal1002-153797-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shamli News: पंचायत में उठी महंत की मौत के मामले में कार्रवाई की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli News: पंचायत में उठी महंत की मौत के मामले में कार्रवाई की मांग
विज्ञापन
विज्ञापन
झिंझाना। कस्बा ऊन के पास हुए सड़क हादसे में गुरु रविदास आश्रम गुरु गद्दी ऊन के महंत सतबीर दास की मौत के मामले ने मंगलवार को तूल पकड़ लिया है। गांव होशंगपुर में ग्रामीणों व क्षेत्रीय महंतों की पंचायत के बाद आरोपी युवकों के खिलाफ मुकदमे में नाम बढ़ाने की तहरीर दी गई है। जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की गई।
आचार्य कंवरपाल द्वारा दी गई तहरीर में बताया गया कि महात्मा सतबीर दास पुत्र स्व. छुहारा सिंह निवासी गुरु रविदास आश्रम गुरु गद्दी ऊन, ठाकुरद्वारा कस्बा ऊन में प्रबंधक पद पर सेवारत थे। मंगलवार को वह ऊन रोड स्थित होली हेवन स्कूल के पास सड़क किनारे अपनी साइड में खड़े थे। तभी पीछे से तेज रफ्तार व अनियंत्रित जीप ने लापरवाही से उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। इससे महंत सतबीर दास गंभीर रूप से घायल हो गए।
गंभीर हालत में महंत को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ऊन ले जाया गया, जहां रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
मंगलवार को महंतों व ग्रामीणों की पंचायत गांव होसंगपुर में आयोजित की गई, जिसमें हादसे में शामिल तीन युवकों की पहचान कर पुलिस को अलग से तहरीर सौंपी गई। पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Trending Videos
आचार्य कंवरपाल द्वारा दी गई तहरीर में बताया गया कि महात्मा सतबीर दास पुत्र स्व. छुहारा सिंह निवासी गुरु रविदास आश्रम गुरु गद्दी ऊन, ठाकुरद्वारा कस्बा ऊन में प्रबंधक पद पर सेवारत थे। मंगलवार को वह ऊन रोड स्थित होली हेवन स्कूल के पास सड़क किनारे अपनी साइड में खड़े थे। तभी पीछे से तेज रफ्तार व अनियंत्रित जीप ने लापरवाही से उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। इससे महंत सतबीर दास गंभीर रूप से घायल हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
गंभीर हालत में महंत को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ऊन ले जाया गया, जहां रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
मंगलवार को महंतों व ग्रामीणों की पंचायत गांव होसंगपुर में आयोजित की गई, जिसमें हादसे में शामिल तीन युवकों की पहचान कर पुलिस को अलग से तहरीर सौंपी गई। पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।