{"_id":"691cc2e2b14a303e0d0f0ceb","slug":"farmer-news-shamli-news-c-26-1-sal1002-153799-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shamli News: भाकियू ने मंडलायुक्त को सौंपा समस्याओं का ज्ञापन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli News: भाकियू ने मंडलायुक्त को सौंपा समस्याओं का ज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
शामली। भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को मंडलायुक्त डॉ. रूपेश कुमार से सहारनपुर में मिला। बैठक में किसानों की अनेक समस्याओं पर चर्चा की गई।
मंडलायुक्त ने सभी विभागों के अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान किसानों की समस्याओं को लेकर 12 बिंदुओं पर चर्चा हुई और मंडलायुक्त ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
प्रतिनिधिमंडल ने मंडलायुक्त को ज्ञापन सौंपकर कहा कि मंडल के अधिकांश जनपदों में किसानों की समस्याओं का समय पर समाधान नहीं हो रहा है, जिससे किसानों पर बोझ बढ़ रहा है। ज्ञापन में रियल टाइम खतौनी बनवाते समय अंश निर्धारण व नाम संबंधी त्रुटियों को ठीक कराने, तहसीलों में व्याप्त भ्रष्टाचार रोकने, चकबंदी से जुड़ी समस्याओं का निस्तारण, गन्ना भुगतान, खाद की उपलब्धता, नकली खाद-नकली जिप्सम पर कार्रवाई, गोशालाओं की स्थिति सुधारने, पशु रजिस्टर बनाए जाने, पशुओं में बढ़ती बीमारियों पर नियंत्रण, सहकारी समितियों की सब्सिडी वापस दिलाने और नलकूप चोरी पर रोक सहित 12 मांगें रखी गईं।
मंडलायुक्त ने आश्वासन देते हुए कहा कि सभी विभागाध्यक्षों को तुरंत प्रभाव से कार्रवाई के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। बीकेयू अराजनीतिक के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक, प्रदेश उपाध्यक्ष जगपाल सिंह, मंडल अध्यक्ष शेरपाल राणा, जिलाध्यक्ष शामली कालेन्द्र मलिक, युवा मंडल प्रभारी कुशलवीर सिंह, सहारनपुर जिलाध्यक्ष सुदेशपाल व अन्य पदाधिकारी बैठक में शामिल हुए।
बैठक में उप गन्ना आयुक्त, उप पंजीयक सहकारी समिति, सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता, पशुपालन अधिकारी और एडीएम प्रशासन सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
Trending Videos
मंडलायुक्त ने सभी विभागों के अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान किसानों की समस्याओं को लेकर 12 बिंदुओं पर चर्चा हुई और मंडलायुक्त ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रतिनिधिमंडल ने मंडलायुक्त को ज्ञापन सौंपकर कहा कि मंडल के अधिकांश जनपदों में किसानों की समस्याओं का समय पर समाधान नहीं हो रहा है, जिससे किसानों पर बोझ बढ़ रहा है। ज्ञापन में रियल टाइम खतौनी बनवाते समय अंश निर्धारण व नाम संबंधी त्रुटियों को ठीक कराने, तहसीलों में व्याप्त भ्रष्टाचार रोकने, चकबंदी से जुड़ी समस्याओं का निस्तारण, गन्ना भुगतान, खाद की उपलब्धता, नकली खाद-नकली जिप्सम पर कार्रवाई, गोशालाओं की स्थिति सुधारने, पशु रजिस्टर बनाए जाने, पशुओं में बढ़ती बीमारियों पर नियंत्रण, सहकारी समितियों की सब्सिडी वापस दिलाने और नलकूप चोरी पर रोक सहित 12 मांगें रखी गईं।
मंडलायुक्त ने आश्वासन देते हुए कहा कि सभी विभागाध्यक्षों को तुरंत प्रभाव से कार्रवाई के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। बीकेयू अराजनीतिक के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक, प्रदेश उपाध्यक्ष जगपाल सिंह, मंडल अध्यक्ष शेरपाल राणा, जिलाध्यक्ष शामली कालेन्द्र मलिक, युवा मंडल प्रभारी कुशलवीर सिंह, सहारनपुर जिलाध्यक्ष सुदेशपाल व अन्य पदाधिकारी बैठक में शामिल हुए।
बैठक में उप गन्ना आयुक्त, उप पंजीयक सहकारी समिति, सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता, पशुपालन अधिकारी और एडीएम प्रशासन सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।