{"_id":"691d9dcb1de780250d0e2193","slug":"woman-constable-accuses-husband-a-shamli-cop-of-living-with-another-woman-late-night-drama-reported-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shamli: अचानक पहुंची पत्नी, घर के बाहर हंगामा, सिपाही पर दूसरी महिला रखने का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli: अचानक पहुंची पत्नी, घर के बाहर हंगामा, सिपाही पर दूसरी महिला रखने का आरोप
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शामली
Published by: डिंपल सिरोही
Updated Wed, 19 Nov 2025 04:08 PM IST
सार
शामली में देर रात उस समय हंगामा मच गया जब मुजफ्फरनगर में तैनात एक महिला कांस्टेबल ने अपने सिपाही पति पर दूसरी महिला के साथ रहने का आरोप लगाते हुए घर के बाहर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया और कोतवाली ले गई। मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है।
विज्ञापन
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
शामली शहर के एक मोहल्ले में मंगलवार देर रात उस समय हंगामा मच गया जब मुजफ्फरनगर में तैनात एक महिला कांस्टेबल अचानक अपने पति के घर पहुंची और बाहर हंगामा शुरू कर दिया। आरोप था कि शामली पुलिस लाइन में तैनात उसका सिपाही पति बिना तलाक दिए दूसरी महिला के साथ रह रहा है।
Trending Videos
तीन दिसंबर 2017 को दोनों की शादी हुई थी। महिला कांस्टेबल मूल रूप से बुलंदशहर की रहने वाली है और फिलहाल मुजफ्फरनगर में तैनात है। दंपती का साढ़े छह साल का बेटा अपनी मां के साथ रहता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: नवदंपती पर कार्रवाई: जयमाला में हर्ष फायरिंग, वायरल वीडियो पर हंगामा, अन्नू रानी-बॉक्सर पति पर मुकदमा दर्ज
महिला कांस्टेबल का कहना है कि उसे सूचना मिली थी कि उसका पति शामली में दूसरी महिला के साथ रह रहा है और उससे शादी भी कर ली है। इसी जानकारी की पुष्टि करने के लिए वह मंगलवार देर रात अचानक वहां पहुंच गई। आरोप के अनुसार घर के अंदर दूसरी महिला को देखकर उसने घर के बाहर हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर काफी देर तक नोकझोंक और बहस चलती रही। इस दौरान घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
सुचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह स्थिति को शांत कराया और दोनों पक्षों को कोतवाली ले आई। पुलिस का कहना है कि मामले में अभी तक किसी भी पक्ष ने तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
उधर, सिपाही का कहना है कि उसके खिलाफ लगाए गए आरोप पूरी तरह गलत और झूठे हैं। उसका कहना है कि वह किसी भी बाहरी महिला के साथ नहीं रह रहा है और उनके घरेलू मामले कोर्ट में विचाराधीन हैं।