सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Shamli News ›   crime news

Shamli News: ओवरलोड गन्ने से लदे ट्रक ने बिजली के खंभे तोड़े, ट्रैक्टर में दौड़ा करंट

Meerut Bureau मेरठ ब्यूरो
Updated Sun, 14 Dec 2025 11:38 PM IST
विज्ञापन
crime news
थानाभवन में ओवरलोड गन्ने के ट्रक ने तोड़े बिजली के खंभे । संवाद - फोटो : गेहूं की सिंचाई करता किसान।
विज्ञापन
थानाभवन। गन्ने से लदे ओवरलोड ट्रक की चपेट में आकर बिजली के खंभे टूट गए। उधर, रास्ते से जा रही ट्रैक्टर ट्राॅली पर बिजली के तार गिरने से ट्रैक्टर में करंट दौड़ गया। चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों की भीड़ ने ट्रक में तोड़फोड़ की।
Trending Videos

शनिवार देर रात लगभग 10:30 बजे थानाभवन क्षेत्र के गांव रसीदगढ़ निवासी विशांक थानाभवन शुगर मिल में गन्ना तौलने आ रहा था। जब ट्रैक्टर चालक गांव में घुसा तो अचानक सामने से आ रहे गन्ने से लदे ओवरलोड ट्रक की चपेट में आकर रास्ते से गुजर रहे बिजली के तार उलझ गए। इसके चलते सड़क किनारे दोनों तरफ खड़े दो खंभे टूट गए और ट्रैक्टर ट्रॉली पर गिर गए। टूटे तारों से ट्रैक्टर-ट्राॅली में भी करंट दौड़ गया। ट्रैक्टर चालक विशांक ने समय रहते ट्रैक्टर से कूद गया, जिससे उसकी जान बच गई। सूचना से ग्रामीणों में रोष फैल गया। गुस्साए ग्रामीणों ने तोड़फोड़ करते हुए ट्रक के शीशे तोड़ दिए। पूर्व प्रधान अनिरुद्ध राणा, भाकियू नेता अक्षय राणा व दीपक राणा का कहना है कि इस मार्ग पर पांच गन्ना सेंटर है, जिसके चलते अधिकतम पांच से 10 ट्रैक्टर ट्राला या ट्रक जाने चाहिए, लेकिन दिन भर 60 से अधिक ट्रक रास्ते से जाते हैं। ओमपाल प्रधान, दिनेश कुमार, अशोक राणा व शिव कुमार शर्मा ने बताया एक सप्ताह पूर्व ओवरलोड़ गन्ना लदे ट्रक की चपेट में आकर मुजफ्फरनगर निवासी युवक की मौत हो गई थी। उस दीपक राणा, विक्की राणा, व्रिजेश राणा व ओमपाल प्रधान ने कहा कि अब गांव नोजल, रसीद गढ़ से कोई भी ओवर लोड गन्ने से लदा ट्रक नहीं जाने दिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

मिल के गन्ना महाप्रबंधक लेखपाल सिंह ने बताया रात में ही गन्ना ट्रकों से आता है। किसानों से बात हो गई है, जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई कर दी जाएगी और भविष्य में कोई ओवरलोड गन्ना लदा ट्रक नहीं आएगा
---
हाईवे व ओवरलोड गन्ने से भरा ट्रक पलटा
फोटो
कैराना। पानीपत हाईवे पर गन्ने से लदा ओवरलोड ट्रक पलट गया। गनीमत रही कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ।

रविवार को शाम करीब तीन बजे पानीपत रोड पर उपरिगामी पुल से पहले ही ओवरलोड गन्ने से लदा ट्रक सड़क किनारे पलट गया। ट्रक के पलटने से गन्ना काफी दूर तक सड़क पर फैल गया। प्रत्यक्षदर्शी रिजवान ने बताया कि पीछे से ही ओवरलोड के कारण ट्रक तिरछा होकर आ रहा था। यहां आते ही ट्रक पलट गया। गनीमत रही कि किसी राहगीर को चोट नहीं आई।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed