{"_id":"69333467a5179f824a0a82df","slug":"crime-news-shamli-news-c-26-1-smrt1048-155043-2025-12-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"संशोधित: टास्क पूरा करने का लालच लेकर सैनिक से 9.69 लाख की ठगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
संशोधित: टास्क पूरा करने का लालच लेकर सैनिक से 9.69 लाख की ठगी
विज्ञापन
विज्ञापन
शामली। टेलीग्राम पर मैसेज भेजकर टास्क पूरा करने का लालच देकर एक सैनिक से नौ लाख 69 हजार 790 रुपये की ठगी की गई। पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
बाबरी क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक वायु सेना में तकनीशियन के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने साइबर क्राइम थाने पर दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उनके टेलीग्राम नंबर पर किसी अनजान व्यक्ति ने एक ग्रुप में उन्हें जोड़ा और सबको अपने टास्क समझाने लगा। इसके बाद मैसेज करने को कहा। उसने कॉइन ग्रुप फॉलो करने को कहा। इसके बाद एक से पांच नंबर तक टास्क फॉलो करने के लिए कहा गया। इसके बाद छह टास्क में उसे वेबसाइट पर अकाउंट बनाने को कहा और उसमें 1010 रुपये जमा कराए। इसके बाद दोबारा सात से 11 टास्क फॉलो करने को कहा और टास्क 12 में 3010 रुपये जमा करने को कहा गया और कुछ सामान खरीदने को कहा। इसके बाद उन्हें दूसरे ग्रुप से जोड़ा और चार पांच का ग्रुप बनाकर 7100 रुपये जमा कराए। फिर कहा कि ऑर्डर गलत हो गया। इसकी भरपाई के लिए 31928 रुपये जमा करने को कहा।
इसके बाद कहा कि अगर सारे पैसे चाहिए तो 98928 रुपये जमा करने को कहा और न करने पर बाकी राशि फ्रीज होने की बात कही। इसके बाद उनकी एप्लीकेशन पर दो लाख रुपये राशि दिखा रही थी। जब उन्होंने पैसे निकालने की कोशिश की तो फिर से उनकी राशि फ्रीज होना बताया कि, जो उन्होंने यूपीआई द्वारा जमा किया। इसके बाद उनकी राशि चार लाख रुपये के लगभग हो गई थी।
पीड़ित का कहना है कि उन्होंने फिर पैसा निकालना चाहा, लेकिन पैसा नहीं निकल सका। इसके बाद भी उन्होंने कई बार पैसा जमा कराया, जिसमें कुल नौ लाख 69 हजार 790 रुपये धोखाधड़ी से क्रिप्टो करेंसी के नाम पर ठग लिए गए। साइबर क्राइम थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
-- -- --
साइबर ठगी से बचाव के लिए ये बरतें सावधानी
- अनजान नंबर से आने वाली कॉल से सावधान रहें।
- किसी तरह के लालच या बहकावे में न आए।
- निवेश के नाम पर कई गुना लाभ देने के झांसे में न आएं।
- अनजान नंबर से आए लिंक पर क्लिक न करें।
- बिना प्रमाणिकता के वेबसाइट पर क्लिक न करें।
- किसी अनजान व्यक्ति को निजी जानकारी ओटीपी, पिन आदि शेयर न करें।
- किसी भी तरह की ठगी होने पर तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 या साइबर क्राइम पोर्टल पर सूचना दें।
11 महीने में ढ़ाई करोड़ रुपये की ठगी कर चुके साइबर ठग
शामली। साइबर सेल प्रभारी संजीव भटनागर ने बताया कि हर महीने साइबर ठगी के चार-पांच मामले सामने आ रहे हैं। इनमें कुछ सोशल मीडिया से संबंधित होते हैं तो कई साइबर ठगी के होते हैं। इस समय साइबर ठगों द्वारा डॉट एपीके फाइल भेजकर ठगी करने या ठगी की कोशिश करने के मामले ज्यादा आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस वर्ष जनवरी से अब तक करीब 2.5 करोड़ रुपये की ठगी के मामले सामने आए हैं, जिनमें से 55 प्रतिशत यानी करीब एक करोड़ 35 लाख रुपये पीड़ितों के खाते में या बैंकों में होल्ड कराए जा चुके हैं। बाकी मामलों में प्रक्रिया चल रही है।
Trending Videos
बाबरी क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक वायु सेना में तकनीशियन के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने साइबर क्राइम थाने पर दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उनके टेलीग्राम नंबर पर किसी अनजान व्यक्ति ने एक ग्रुप में उन्हें जोड़ा और सबको अपने टास्क समझाने लगा। इसके बाद मैसेज करने को कहा। उसने कॉइन ग्रुप फॉलो करने को कहा। इसके बाद एक से पांच नंबर तक टास्क फॉलो करने के लिए कहा गया। इसके बाद छह टास्क में उसे वेबसाइट पर अकाउंट बनाने को कहा और उसमें 1010 रुपये जमा कराए। इसके बाद दोबारा सात से 11 टास्क फॉलो करने को कहा और टास्क 12 में 3010 रुपये जमा करने को कहा गया और कुछ सामान खरीदने को कहा। इसके बाद उन्हें दूसरे ग्रुप से जोड़ा और चार पांच का ग्रुप बनाकर 7100 रुपये जमा कराए। फिर कहा कि ऑर्डर गलत हो गया। इसकी भरपाई के लिए 31928 रुपये जमा करने को कहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद कहा कि अगर सारे पैसे चाहिए तो 98928 रुपये जमा करने को कहा और न करने पर बाकी राशि फ्रीज होने की बात कही। इसके बाद उनकी एप्लीकेशन पर दो लाख रुपये राशि दिखा रही थी। जब उन्होंने पैसे निकालने की कोशिश की तो फिर से उनकी राशि फ्रीज होना बताया कि, जो उन्होंने यूपीआई द्वारा जमा किया। इसके बाद उनकी राशि चार लाख रुपये के लगभग हो गई थी।
पीड़ित का कहना है कि उन्होंने फिर पैसा निकालना चाहा, लेकिन पैसा नहीं निकल सका। इसके बाद भी उन्होंने कई बार पैसा जमा कराया, जिसमें कुल नौ लाख 69 हजार 790 रुपये धोखाधड़ी से क्रिप्टो करेंसी के नाम पर ठग लिए गए। साइबर क्राइम थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
साइबर ठगी से बचाव के लिए ये बरतें सावधानी
- अनजान नंबर से आने वाली कॉल से सावधान रहें।
- किसी तरह के लालच या बहकावे में न आए।
- निवेश के नाम पर कई गुना लाभ देने के झांसे में न आएं।
- अनजान नंबर से आए लिंक पर क्लिक न करें।
- बिना प्रमाणिकता के वेबसाइट पर क्लिक न करें।
- किसी अनजान व्यक्ति को निजी जानकारी ओटीपी, पिन आदि शेयर न करें।
- किसी भी तरह की ठगी होने पर तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 या साइबर क्राइम पोर्टल पर सूचना दें।
11 महीने में ढ़ाई करोड़ रुपये की ठगी कर चुके साइबर ठग
शामली। साइबर सेल प्रभारी संजीव भटनागर ने बताया कि हर महीने साइबर ठगी के चार-पांच मामले सामने आ रहे हैं। इनमें कुछ सोशल मीडिया से संबंधित होते हैं तो कई साइबर ठगी के होते हैं। इस समय साइबर ठगों द्वारा डॉट एपीके फाइल भेजकर ठगी करने या ठगी की कोशिश करने के मामले ज्यादा आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस वर्ष जनवरी से अब तक करीब 2.5 करोड़ रुपये की ठगी के मामले सामने आए हैं, जिनमें से 55 प्रतिशत यानी करीब एक करोड़ 35 लाख रुपये पीड़ितों के खाते में या बैंकों में होल्ड कराए जा चुके हैं। बाकी मामलों में प्रक्रिया चल रही है।
