Delhi Blast: घायल कैराना निवासी अमन खतरे से बाहर, अस्पताल में जारी है इलाज; मस्जिद में की गई दुआ
दिल्ली ब्लास्ट में घायल हुए कैराना के अमन की हालत में सुधार है। एलएनजेपी अस्पताल में आईसीयू में उनका इलाज चल रहा है। चिकित्सकों ने बताया कि अब वह खतरे से बाहर हैं, वहीं मस्जिद में उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ की गई।
विस्तार
दिल्ली में तीन दिन पहले हुए कार ब्लास्ट में घायल हुए कैराना निवासी अमन(22) की हालत अब स्थिर है। दिल्ली के लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें खतरे से बाहर बताया है। हालांकि, वह अभी भी आईसीयू में भर्ती हैं और डॉक्टरों की निगरानी में इलाज चल रहा है। अमन बोल पा रहे हैं, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें कम बात करने की सलाह दी है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली ब्लास्ट: मोहसिन को नसीब नहीं हुई मेरठ की मिट्टी, दिल्ली में दफनाया, छूटकर आया भाई बोला- पुलिस ने पीटा
गौरतलब है कि सोमवार की शाम लाल किला क्षेत्र के पास कार में हुए धमाके में कैराना के मोहल्ला बेगमपुरा निवासी अमन गंभीर रूप से घायल हुए थे, जबकि उनके चचेरे भाई झिंझाना निवासी नोमान की मौत हो गई थी। हादसे के बाद अमन के सिर में लोहे का टुकड़ा धंस गया था, जिसे मंगलवार को ऑपरेशन कर निकाला गया। डॉक्टरों का कहना है कि अब उनकी हालत स्थिर है और धीरे-धीरे सुधार हो रहा है।
सोमवार रात को हादसे की खबर मिलते ही अमन के पिता हारून, जीजा यूनूस और मौसा इस्लाम दिल्ली पहुंच गए थे। परिवार का कहना है कि अमन के स्वस्थ होने तक वे वहीं अस्पताल में रहेंगे।
उधर, कैराना में अमन की बहन रहनुमा ने बताया कि झिंझाना में कल उनके चचेरे भाई नोमान का शव लाया गया था। परिवार अभी भी सदमे में है और मां मुनाजरा की तबीयत ठीक नहीं है।
इसी बीच, बुधवार दोपहर अड्डे वाली मस्जिद के इमाम कारी अनीस ने नमाज के बाद अमन के जल्द स्वस्थ होने और देश में अमन-चैन कायम रहने के लिए दुआ कराई। उन्होंने कहा कि ऐसे हादसों में निर्दोष लोग प्रभावित होते हैं, जबकि कोई भी मजहब हिंसा की इजाजत नहीं देता।