Suicide: दो साल पहले हुई थी शादी, देर रात फोन पर विवाद के बाद विवाहिता आशा का शव फंदे पर लटका मिला
कांधला में प्रेमनगर की विवाहिता आशा का शव कमरे में फंदे से लटका मिला। बताया गया कि देर रात पति से फोन पर विवाद हुआ था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है।
विस्तार
शामली जनपद में कांधला थाना क्षेत्र के एलम स्थित प्रेमनगर मोहल्ले में बुधवार देर रात एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। विवाहिता आशा (24) का शव कमरे में फांसी के फंदे से लटका मिला। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, जबकि अभी तक किसी पक्ष ने तहरीर नहीं दी है।
जानकारी के अनुसार, बागपत के वाजिदनगर निवासी आशा की शादी करीब दो वर्ष पहले एलम के प्रेमनगर निवासी आकाश के साथ हुई थी। आकाश हैदराबाद की एक निजी कंपनी में नौकरी करता है। बताया गया कि बुधवार देर रात दोनों के बीच फोन पर किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद आशा ने कमरे में जाकर दरवाजा अंदर से बंद कर लिया।
यह भी पढ़ें: Meerut News Today Live: मेरठ और आसपास की ताजा और अहम खबरें, पढ़ें 13 नवम्बर को आपके शहर में क्या हुआ
उस समय घर के निचले हिस्से में सास और ननद सो रही थीं, जिन्हें घटना का पता नहीं चला। बताया गया कि कुछ देर बाद आकाश ने किसी परिचित को फोन कर बताया कि आशा ने फांसी लगा ली है। इसके बाद पड़ोसी मौके पर पहुंचे, लेकिन कमरा अंदर से बंद था। खिड़की तोड़कर जब एक छोटी बच्ची को अंदर भेजा गया तो उसने कुंडी खोली। अंदर आशा का शव फंदे से लटका मिला।
सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया मामला फांसी का प्रतीत होता है। फिलहाल मायके पक्ष के लोग मौके पर नहीं पहुंचे हैं। पुलिस ने बताया कि सभी पहलुओं से मामले की जांच की जा रही है।