महिलाओं के नाम पर फर्जी लोन का खेल: शामली में हंगामा, एजेंट पर 20 लाख लेकर फरार होने का आरोप
शामली के मोहल्ला दयानंद नगर में दर्जनों महिलाओं के नाम से फर्जी लोन निकालने का मामला सामने आया है। आरोप है कि महिला एजेंट करीब 20 लाख रुपये लेकर लापता हो गई। पीड़ितों ने कोतवाली में शिकायत दी है, पुलिस जांच कर रही है।
विस्तार
शामली जनपद के मोहल्ला दयानंद नगर में महिलाओं के नाम पर फर्जी लोन निकलने का मामला सामने आने के बाद गुरुवार को हंगामा हो गया। एक प्राइवेट बैंक और फाइनेंस कंपनियों के एजेंट मोहल्ले में किश्त की राशि वसूलने पहुंचे, तब कई महिलाओं को पता चला कि उनके नाम पर बिना जानकारी के कई-कई लोन निकाले गए हैं।
स्थानीय महिलाओं ने बताया कि पहले एक बार आवेदन कराने के बाद उनके डाटा का दुरुपयोग कर एजेंटों ने दोबारा लोन निकाल लिया। जब बकाया राशि वसूलने पहुंचे तो पूरा फर्जीवाड़ा खुला। पीड़ित महिलाओं ने आरोप लगाया कि एक महिला एजेंट लगभग 20 लाख रुपये लेकर लापता हो गई है।
यह भी पढ़ें: बारकोड डलते ही खुली सच्चाई: एक मतदाता के 36, दूसरे के 33 वोट! एसआईआर में फर्जी वोटर नेटवर्क का पर्दाफाश
पीड़िता बबली ने बताया कि उन्होंने दो साल पहले 800 रुपये मासिक किश्त वाला लोन लिया था। लोन पूरा होने के बाद उन्होंने नया लोन लेने से इंकार कर दिया था, लेकिन अब उन्हें पता चला कि उनके नाम पर 2800 रुपये मासिक किश्त वाला नया लोन चल रहा है। एजेंट घर आकर सामान उठाने और अभद्रता करने की धमकी देते हैं।
महिला वर्षा ने बताया कि समूह संचालिका ने अपने नाम से कई लोन निकलवाए और अब फरार है। लगभग 20 से अधिक महिलाओं से इसी तरह की धोखाधड़ी की शिकायतें सामने आई हैं।
वार्ड सभासद अनिल उपाध्याय ने कहा कि पूरा फर्जीवाड़ा संचालिका और बैंक/फाइनेंस एजेंटों की मिलीभगत से हुआ है, क्योंकि नियम के अनुसार एक लोन पूरा हुए बिना दूसरा लोन जारी नहीं किया जा सकता। उन्होंने बताया कि कोतवाली में शिकायत दी गई है और पुलिस जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने पर कार्रवाई की जाएगी।