{"_id":"691e0d1cbea432defa0c4eb7","slug":"farmer-day-shamli-news-c-26-1-sal1002-153907-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shamli News: गन्ना महाप्रबंधक पर एफआईआर के निर्देश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli News: गन्ना महाप्रबंधक पर एफआईआर के निर्देश
विज्ञापन
कलक्ट्रेट में आयोजित किसान दिवस में अपनी शिकायत रखते भाकियू अराजनैतिक संगठन के जिला अध्यक्ष क
विज्ञापन
शामली। कलक्ट्रेट सभागार में बुधवार को आयोजित किसान दिवस में डीएम अरविंद कुमार सिंह चौहान गन्ना भुगतान को लेकर खासे सख्त दिखाई दिए। पिछले सत्र का बकाया भुगतान लंबित होने पर डीएम ने डीसीओ रणजीत सिंह कुशवाहा को थानाभवन चीनी मिल के गन्ना महाप्रबंधक लेखपाल सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।
किसान दिवस के दौरान भाकियू टिकैत गुट के प्रदेश उपाध्यक्ष कपिल खाटियान ने बताया कि पिछली बैठक में थानाभवन और ऊन चीनी मिलों की ओर से किसानों को यह आश्वासन दिया गया था कि नया पेराई सत्र शुरू होने से पहले सभी किसानों का बकाया भुगतान कर दिया जाएगा लेकिन 19 नवंबर बीत जाने के बाद भी भुगतान लंबित है।
थानाभवन मिल से गन्ना प्रबंधक दिलीप सिंह जब अपना पक्ष रखने के लिए खड़े हुए तो डीएम ने नाराजगी जताते हुए कहा कि समय पर भुगतान न करके किसानों के साथ वायदा खिलाफी की गई है, जो बर्दाश्त नहीं होगी। इसी आधार पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए।
n ऊन चीनी मिल ने दी भुगतान की समय-सीमा : ऊन चीनी मिल के गन्ना महाप्रबंधक कुलदीप पिलानिया ने बताया कि मिल पर करीब 24 करोड़ रुपये का बकाया है, जिसमें से चार करोड़ रुपये अगले 24 घंटे के भीतर गन्ना समिति के माध्यम से किसानों के खातों में भेज दिए जाएंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि 25 नवंबर तक पिछले सत्र का पूरा भुगतान कर दिया जाएगा।
n परिवहन किराया बढ़ोतरी पर भी विरोध : किसान दिवस में गन्ना परिवहन किराया बढ़ोतरी का मुद्दा भी गर्म रहा। भाकियू अराजनीतिक के जिलाध्यक्ष कालेंद्र मलिक व हरीश कुमार ने बताया कि गन्ना आयुक्त की ओर से पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष प्रति क्विंटल तीन रुपये किराया-भाड़ा बढ़ा दिया गया है, जो किसानों पर अतिरिक्त बोझ है। किसानों ने किराया-भाड़ा कम करने की मांग उठाई।
Trending Videos
किसान दिवस के दौरान भाकियू टिकैत गुट के प्रदेश उपाध्यक्ष कपिल खाटियान ने बताया कि पिछली बैठक में थानाभवन और ऊन चीनी मिलों की ओर से किसानों को यह आश्वासन दिया गया था कि नया पेराई सत्र शुरू होने से पहले सभी किसानों का बकाया भुगतान कर दिया जाएगा लेकिन 19 नवंबर बीत जाने के बाद भी भुगतान लंबित है।
विज्ञापन
विज्ञापन
थानाभवन मिल से गन्ना प्रबंधक दिलीप सिंह जब अपना पक्ष रखने के लिए खड़े हुए तो डीएम ने नाराजगी जताते हुए कहा कि समय पर भुगतान न करके किसानों के साथ वायदा खिलाफी की गई है, जो बर्दाश्त नहीं होगी। इसी आधार पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए।
n ऊन चीनी मिल ने दी भुगतान की समय-सीमा : ऊन चीनी मिल के गन्ना महाप्रबंधक कुलदीप पिलानिया ने बताया कि मिल पर करीब 24 करोड़ रुपये का बकाया है, जिसमें से चार करोड़ रुपये अगले 24 घंटे के भीतर गन्ना समिति के माध्यम से किसानों के खातों में भेज दिए जाएंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि 25 नवंबर तक पिछले सत्र का पूरा भुगतान कर दिया जाएगा।
n परिवहन किराया बढ़ोतरी पर भी विरोध : किसान दिवस में गन्ना परिवहन किराया बढ़ोतरी का मुद्दा भी गर्म रहा। भाकियू अराजनीतिक के जिलाध्यक्ष कालेंद्र मलिक व हरीश कुमार ने बताया कि गन्ना आयुक्त की ओर से पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष प्रति क्विंटल तीन रुपये किराया-भाड़ा बढ़ा दिया गया है, जो किसानों पर अतिरिक्त बोझ है। किसानों ने किराया-भाड़ा कम करने की मांग उठाई।