{"_id":"691e0c9ba2c6d4d5ed0927d4","slug":"health-news-shamli-news-c-26-1-sal1002-153866-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shamli News: शामली में बढ़ा प्रदूषण एक्यूआई 183 पर पहुंचा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli News: शामली में बढ़ा प्रदूषण एक्यूआई 183 पर पहुंचा
विज्ञापन
विज्ञापन
शामली। जिले में बुधवार को एक्यूआई 154 से बढ़कर 183 पर पहुंच गया। चिकित्सक लगातार खराब श्रेणी की हवा के कारण लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं। सुबह के समय लोगों को सांस लेने और आंखों में जलन की शिकायतें हो रही हैं। हर रोज 50 से 60 लोग जिला अस्पताल में उपचार कराने पहुंच रहे हैं।
जिले में प्रदूषण बढ़ चुका है और आसपास के जिलों की तरह ही शामली भी खराब वायु गुणवत्ता से जूझ रहा है। दीपावली के आसपास जिले का एक्यूआई 300 तक पहुंच गया था। अब एक्यूआई 183 होने के कारण लोगों में सांस फूलने और आंखों में जलन की शिकायतें बढ़ रही हैं।
सीएमएस डॉ. किशोर कुमार आहूजा ने बताया कि मौसम बदलने और एक्यूआई के कारण विशेष रूप से सांस के मरीजों, बच्चों और बुजुर्गों को सावधानी बरतनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मरीज अपनी दवा नियमित रूप से लें, घर से बाहर निकलते समय फेस मास्क पहनें, सुबह-शाम टहलने न जाएं और घर में रहकर नियमित व्यायाम करें। किसी समस्या के मामले में तुरंत चिकित्सक से सलाह लें।
बुधवार को जिले में अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विशेषज्ञ डॉ. यूपी शाही के अनुसार आने वाले दिनों में ठंड बढ़ने की संभावना है।
Trending Videos
जिले में प्रदूषण बढ़ चुका है और आसपास के जिलों की तरह ही शामली भी खराब वायु गुणवत्ता से जूझ रहा है। दीपावली के आसपास जिले का एक्यूआई 300 तक पहुंच गया था। अब एक्यूआई 183 होने के कारण लोगों में सांस फूलने और आंखों में जलन की शिकायतें बढ़ रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीएमएस डॉ. किशोर कुमार आहूजा ने बताया कि मौसम बदलने और एक्यूआई के कारण विशेष रूप से सांस के मरीजों, बच्चों और बुजुर्गों को सावधानी बरतनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मरीज अपनी दवा नियमित रूप से लें, घर से बाहर निकलते समय फेस मास्क पहनें, सुबह-शाम टहलने न जाएं और घर में रहकर नियमित व्यायाम करें। किसी समस्या के मामले में तुरंत चिकित्सक से सलाह लें।
बुधवार को जिले में अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विशेषज्ञ डॉ. यूपी शाही के अनुसार आने वाले दिनों में ठंड बढ़ने की संभावना है।