{"_id":"691e0c6d69cc572f01081ce2","slug":"sports-news-shamli-news-c-26-1-sal1002-153876-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shamli News: 100 मीटर दौड़ में इब्राहिम अव्वल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli News: 100 मीटर दौड़ में इब्राहिम अव्वल
विज्ञापन
झिंझाना के एसडीएस स्कूल में खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते छात्र। संवाद
विज्ञापन
झिंझाना। मेरठ करनाल हाईवे स्थित एसडीएस कॉन्वेंट स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्राथमिक व माध्यमिक स्तर के छात्र छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम की शुरुआत माध्यमिक वर्ग की कोन रेस से हुई, जिसमें रक्षि कोरी ने प्रथम स्थान हासिल किया। वंदना द्वितीय तथा मानवी तृतीय रहीं। लॉन्ग जंप में शताक्षी प्रथम, सुमैया द्वितीय तथा छवि तृतीय रहीं। स्किपिंग प्रतियोगिता में सिया प्रथम, अवि व राधिका संयुक्त रूप से द्वितीय तथा विप्रा तृतीय स्थान पर रहीं।
100 मीटर दौड़ में इब्राहिम प्रथम, यश द्वितीय तथा कृष्णा तृतीय रहे। खो-खो प्रतियोगिता में भगत हाउस प्रथम तथा कलाम हाउस द्वितीय स्थान पर रहा। वर्ग छह से आठ बालिका वर्ग की म्यूजिकल चेयर में इशिका प्रथम, सना द्वितीय तथा अवि सरोहा तृतीय स्थान पर रहीं। प्रतियोगिता के समापन पर प्रधानाचार्य सतीश भटनागर ने विजेता छात्रों को बधाई दी और सभी प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया।
कार्यक्रम में विद्यालय चेयरमैन लोकेश तोमर, रविन्द्र, आकाश तोमर, सुमित चौहान, भुज्वीर सिंह, पंकज गर्ग, विनय, अलका सैनी, लोकेश शर्मा, अजय लाठर व विनय शर्मा मौजूद रहे।
Trending Videos
कार्यक्रम की शुरुआत माध्यमिक वर्ग की कोन रेस से हुई, जिसमें रक्षि कोरी ने प्रथम स्थान हासिल किया। वंदना द्वितीय तथा मानवी तृतीय रहीं। लॉन्ग जंप में शताक्षी प्रथम, सुमैया द्वितीय तथा छवि तृतीय रहीं। स्किपिंग प्रतियोगिता में सिया प्रथम, अवि व राधिका संयुक्त रूप से द्वितीय तथा विप्रा तृतीय स्थान पर रहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
100 मीटर दौड़ में इब्राहिम प्रथम, यश द्वितीय तथा कृष्णा तृतीय रहे। खो-खो प्रतियोगिता में भगत हाउस प्रथम तथा कलाम हाउस द्वितीय स्थान पर रहा। वर्ग छह से आठ बालिका वर्ग की म्यूजिकल चेयर में इशिका प्रथम, सना द्वितीय तथा अवि सरोहा तृतीय स्थान पर रहीं। प्रतियोगिता के समापन पर प्रधानाचार्य सतीश भटनागर ने विजेता छात्रों को बधाई दी और सभी प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया।
कार्यक्रम में विद्यालय चेयरमैन लोकेश तोमर, रविन्द्र, आकाश तोमर, सुमित चौहान, भुज्वीर सिंह, पंकज गर्ग, विनय, अलका सैनी, लोकेश शर्मा, अजय लाठर व विनय शर्मा मौजूद रहे।