सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Shamli News ›   Jhinjhana sanitation workers go on indefinite strike; garbage piles up, residents troubled

Shamli: झिंझाना में सफाईकर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए, कस्बे में कूड़े के ढेर, जनता परेशान

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शामली Published by: डिंपल सिरोही Updated Thu, 20 Nov 2025 01:25 PM IST
सार

झिंझाना नगर पंचायत में सफाई कर्मचारी शोषण और अभद्र व्यवहार के आरोप लगाकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं। हड़ताल के पहले ही दिन कस्बे में कूड़ा जमा होने से गंदगी और दुर्गंध फैल गई है, जिसके चलते स्थानीय लोग प्रशासनिक हस्तक्षेप की मांग कर रहे हैं।

विज्ञापन
Jhinjhana sanitation workers go on indefinite strike; garbage piles up, residents troubled
हड़ताल पर बैठे सफाईकर्मी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

शामली जनपद में झिंझाना नगर पंचायत में सफाई व्यवस्था गुरुवार से पूरी तरह ठप हो गई। सफाई कर्मचारियों ने नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेशपाल कश्यप और उनके पुत्र रंकित पर शोषण एवं अभद्र व्यवहार के आरोप लगाते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी। कर्मचारी मोहल्ला माजरा स्थित वाल्मीकि धर्मशाला में धरने पर बैठे हैं।

Trending Videos

कर्मचारियों ने लगाए गंभीर आरोप
सफाई कर्मियों का कहना है कि वाल्मीकि समाज के कर्मचारियों का उत्पीड़न लगातार बढ़ रहा है। आरोप है कि अध्यक्ष और उनके पुत्र द्वारा जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया जा रहा है और दबाव बनाकर गैर-सफाई कार्य कराए जा रहे हैं। कर्मचारियों का कहना है कि यह स्थिति अब असहनीय हो गई थी।

विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें: बारकोड डलते ही खुली सच्चाई: एक मतदाता के 36, दूसरे के 33 वोट! एसआईआर में फर्जी वोटर नेटवर्क का पर्दाफाश

खाद के गड्ढों को लेकर विवाद बढ़ा
विवाद की शुरुआत खाद के गड्ढों पर कूड़ा डालने को लेकर हुई। कर्मचारियों ने बताया कि वाल्मीकि बस्ती के पास बने गड्ढों में कूड़ा डालने पर उन्होंने पहले ही आपत्ति जताई थी, जिसके बाद उनके साथ अभद्रता की गई और तीन सफाईकर्मी अरुणा, सन्नी और धीरज को हटा दिया गया। कर्मचारियों का कहना है कि इसी के बाद हालात इतने बिगड़े कि हड़ताल अनिवार्य हो गई।

कार्रवाई तक जारी रहेगी हड़ताल
कर्मचारियों ने स्पष्ट कहा कि जब तक अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती और हटाए गए तीनों कर्मचारियों को वापस काम पर नहीं रखा जाता, तब तक हड़ताल समाप्त नहीं होगी। कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि वे अब पीछे नहीं हटेंगे।

कस्बे में बढ़ती गंदगी से जनता त्रस्त
हड़ताल के पहले ही दिन कस्बे की गलियों और मोहल्लों में कूड़े के ढेर लग गए हैं। दुर्गंध फैलने से लोगों को भारी परेशानी हो रही है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि चेयरमैन और कर्मचारियों की इस लड़ाई की कीमत आम जनता चुका रही है। उन्होंने जिला प्रशासन से तुरंत हस्तक्षेप कर समाधान निकालने की मांग की है।

कर्मचारी और समाज के लोग रहे मौजूद
हड़ताल स्थल पर सफाई नायक अमित कुमार, आनंद चंचल, विनोद कुमार, चमनलाल, पदम, किशनलाल, गौतम, दीपक, राजेश, प्रदीप, ललित, आकाश, भानू, रवि गहलोत, सोनू, विश्वास, अमित वाल्मीकि, बीनू, मनीष, लक्ष्मी, रेशमा, मोनिका, रेखा, सुमन सहित समाज के कई लोग मौजूद रहे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed