संवाद न्यूज एजेंसी
झिंझाना। दथेडा गांव में शुक्रवार को किसान अवनीश के घेर में रखे उपलों के बिटौड़े और दो भूसे के कूप अचानक आग की चपेट में आ गए। आग लगने से पूरे मोहल्ले में अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंची अग्निशमन टीम ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया।
चौकी क्षेत्र के गांव दथेडा निवासी किसान अवनीश के घर में उपलों का बिटौड़ा रखा था। पास ही गांव का एक बालक सर्दी से बचने के लिए कूड़ा–झाड़ एकत्र कर आग जलाकर हाथ सेेक रहा था। इसी दौरान आग की चिंगारी उड़कर उपलों के बिटौड़े पर गिर गई और उसने देखते ही देखते आग पकड़ ली। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग ने कुछ ही मिनटों में भयंकर रूप ले लिया।
बिटौड़े में लगी आग फैलकर दो भूसे के कूपों तक पहुंच गई, जिससे दोनों कूप पूरी तरह जलकर राख हो गए। हादसे की सूचना पर सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और पानी, मिट्टी व रेत डालकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग लगातार भड़कती रही। सूचना पर पहुंची अग्निशमन की गाड़ी ने ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग को बुझाया। वहीं चौसाना व झिंझाना पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति की जानकारी ली। पीड़ित किसान अवनीश का कहना है कि आग से डेढ़ से दो लाख रुपये तक का नुकसान हुआ है।