{"_id":"6931d8d11074b2076701fd84","slug":"gangster-inam-alias-dhuris-property-worth-rs-6-crore-confiscated-shamli-news-c-26-1-sal1001-154991-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shamli News: गैंगस्टर इनाम उर्फ धुरी की छह करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli News: गैंगस्टर इनाम उर्फ धुरी की छह करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क
संवाद न्यूज एजेंसी, शामली
Updated Fri, 05 Dec 2025 12:24 AM IST
विज्ञापन
इनाम धुरी
विज्ञापन
कैराना(शामली)। न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर पुलिस प्रशासन ने गैंगस्टर कैराना निवासी इनाम उर्फ धुरी की छह करोड़ रुपये कीमत की संपत्ति को कुर्क किया है। कार्रवाई के दौरान बदमाश इनाम धुरी की अलग अलग तीन स्थानों पर मौजूद संपत्तियों पर पुलिस ने प्रशासन के हक में नोटिस बोर्ड लगा दिए है।
न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट अरविंद कुमार चौहान के आदेश पर पुलिस प्रशासन ने बृहस्पतिवार को गैंगस्टर अधिनियम के अंतर्गत बदमाश इनाम उर्फ धुरी की अलग-अलग तीन स्थानों पर संपत्तियों को कुर्क किया है। सबसे पहले एएसपी सुमित शुक्ला, क्षेत्राधिकारी हेमंत कुमार व एसडीएम निधि भारद्वाज के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन की टीम मोहल्ला आलकला में पहुंची।
यहां पर टीम ने इनाम धुरी की 128 वर्गमीटर में बनी आठ दुकानों पर कुर्की का बोर्ड लगाकर जब्त कर लिया। इसके बाद मोहल्ला आर्यपुरी में 158.91 वर्गमीटर में बने आवासीय भवन तथा झाड़खेड़ी रोड पर एक प्लॉट को कुर्क कर लिया। इनके अलावा गैंगस्टर इनाम धुरी की पत्नी जीनत उर्फ बिन्नी चौधरी के बैंक खाते में जमा धनराशि 9 लाख 15 हजार रुपये भी जब्त कर लिए।
एएसपी ने बताया कि सभी जब्त की गई संपत्तियों की वर्तमान में अनुमानित कीमत छह करोड़ रुपये है। इस दौरान पुलिस ने ढोल बजवाकर संपत्ति कुर्क करने का एनाउंसमेंट भी कराया। एएसपी सुमित शुक्ला ने बताया कि बदमाश इनाम धुरी जानलेवा हमला व गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे वर्तमान में मुजफ्फरनगर जिला कारागार में बंद है।
Trending Videos
न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट अरविंद कुमार चौहान के आदेश पर पुलिस प्रशासन ने बृहस्पतिवार को गैंगस्टर अधिनियम के अंतर्गत बदमाश इनाम उर्फ धुरी की अलग-अलग तीन स्थानों पर संपत्तियों को कुर्क किया है। सबसे पहले एएसपी सुमित शुक्ला, क्षेत्राधिकारी हेमंत कुमार व एसडीएम निधि भारद्वाज के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन की टीम मोहल्ला आलकला में पहुंची।
विज्ञापन
विज्ञापन
यहां पर टीम ने इनाम धुरी की 128 वर्गमीटर में बनी आठ दुकानों पर कुर्की का बोर्ड लगाकर जब्त कर लिया। इसके बाद मोहल्ला आर्यपुरी में 158.91 वर्गमीटर में बने आवासीय भवन तथा झाड़खेड़ी रोड पर एक प्लॉट को कुर्क कर लिया। इनके अलावा गैंगस्टर इनाम धुरी की पत्नी जीनत उर्फ बिन्नी चौधरी के बैंक खाते में जमा धनराशि 9 लाख 15 हजार रुपये भी जब्त कर लिए।
एएसपी ने बताया कि सभी जब्त की गई संपत्तियों की वर्तमान में अनुमानित कीमत छह करोड़ रुपये है। इस दौरान पुलिस ने ढोल बजवाकर संपत्ति कुर्क करने का एनाउंसमेंट भी कराया। एएसपी सुमित शुक्ला ने बताया कि बदमाश इनाम धुरी जानलेवा हमला व गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे वर्तमान में मुजफ्फरनगर जिला कारागार में बंद है।