{"_id":"6939d345df5bbd9728018859","slug":"gazette-notification-of-shamli-gorakhpur-expressway-likely-in-april-2026-shamli-news-c-26-1-smrt1047-155347-2025-12-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shamli News: शामली-गोरखपुर एक्सप्रेसवे की गजट अधिसूचना अप्रैल 2026 में संभव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli News: शामली-गोरखपुर एक्सप्रेसवे की गजट अधिसूचना अप्रैल 2026 में संभव
विज्ञापन
विज्ञापन
शामली। गोरखपुर-शामली एक्सप्रेसवे की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार होने के बाद अगले वर्ष अप्रैल 2026 में इसकी गजट अधिसूचना जारी होने की संभावना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर एक्सप्रेसवे के लोकार्पण के अवसर पर शामली-गोरखपुर एक्सप्रेसवे के निर्माण की घोषणा भी कर सकते हैं।
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अनुसार डीपीआर अगले तीन माह में 31 मार्च 2026 तक पूरी हो जाएगी। इसके बाद 22 जिलों और 37 तहसीलों से गुजरने वाले लगभग 750 किमी लंबे इस नए एक्सप्रेसवे की गजट अधिसूचना अप्रैल में जारी की जाएगी।
यह नया एक्सप्रेसवे हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाले 121 किमी लंबे अंबाला-शामली ग्रीनफील्ड इकोनॉमिक कॉरिडोर और दूसरे चरण में थानाभवन क्षेत्र के गोगवान-जलालपुर से गोरखपुर तक प्रस्तावित है। पिछले डेढ़ साल से डीपीआर तैयार की जा रही है और अगले तीन माह में इसे अंतिम रूप दिया जाएगा।
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के बागपत इकाई के परियोजना निदेशक नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि थानाभवन क्षेत्र के गोगवान-जलालपुर से निर्माण कार्य शुरू होगा। वर्ष 2026 में निर्माण कार्य शुरू होने के लिए संबंधित जिलों और तहसीलों के गांवों की सूची प्रकाशित की जाएगी। साथ ही राजस्व विभाग द्वारा सत्यापन कार्य किया जाएगा।
प्रस्तावित एक्सप्रेसवे से क्षेत्र के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी और व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। वहीं, प्रधानमंत्री द्वारा दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का लोकार्पण करते हुए शामली-गोरखपुर एक्सप्रेसवे के निर्माण की घोषणा करने की संभावना जताई जा रही है। इस परियोजना के पूरा होने से क्षेत्र में यातायात, व्यापार और रोजगार के अवसरों में उल्लेखनीय वृद्धि होने की उम्मीद है।
Trending Videos
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अनुसार डीपीआर अगले तीन माह में 31 मार्च 2026 तक पूरी हो जाएगी। इसके बाद 22 जिलों और 37 तहसीलों से गुजरने वाले लगभग 750 किमी लंबे इस नए एक्सप्रेसवे की गजट अधिसूचना अप्रैल में जारी की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह नया एक्सप्रेसवे हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाले 121 किमी लंबे अंबाला-शामली ग्रीनफील्ड इकोनॉमिक कॉरिडोर और दूसरे चरण में थानाभवन क्षेत्र के गोगवान-जलालपुर से गोरखपुर तक प्रस्तावित है। पिछले डेढ़ साल से डीपीआर तैयार की जा रही है और अगले तीन माह में इसे अंतिम रूप दिया जाएगा।
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के बागपत इकाई के परियोजना निदेशक नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि थानाभवन क्षेत्र के गोगवान-जलालपुर से निर्माण कार्य शुरू होगा। वर्ष 2026 में निर्माण कार्य शुरू होने के लिए संबंधित जिलों और तहसीलों के गांवों की सूची प्रकाशित की जाएगी। साथ ही राजस्व विभाग द्वारा सत्यापन कार्य किया जाएगा।
प्रस्तावित एक्सप्रेसवे से क्षेत्र के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी और व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। वहीं, प्रधानमंत्री द्वारा दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का लोकार्पण करते हुए शामली-गोरखपुर एक्सप्रेसवे के निर्माण की घोषणा करने की संभावना जताई जा रही है। इस परियोजना के पूरा होने से क्षेत्र में यातायात, व्यापार और रोजगार के अवसरों में उल्लेखनीय वृद्धि होने की उम्मीद है।
