शामली जनपद में बाबरी थाना क्षेत्र के गांव कैड़ी में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अगले माह 20 फरवरी को उसकी शादी होने वाली थी। आरोप है कि वर पक्ष की ओर से दहेज में स्विफ्ट कार और पांच लाख रुपये की मांग की जा रही थी।
गांव कैड़ी निवासी तहसीन ने अपनी पुत्री खुशबू का रिश्ता अनस पुत्र अहसान निवासी गांव हिंड के साथ तय किया था। लेकिन रिश्ता तय होने बाद से ही वर पक्ष दहेज की मांग करने लगा। जिसके चलते एक बार यह रिश्ता टूट भी चुका था। लेकिन रिश्तेदारों ने यह रिश्ता फिर से तय करा दिया गया। 20 फरवरी की शादी होनी थी। जिसकी तैयारियों में खुशबू का परिवार जुटा था।
परिजनों ने बताया कि मंगलवार शाम अनस ने खुशबू के पास फोन किया और दहेज में स्विफ्ट कार व पांच लाख रुपये की मांग कर डाली। खुशबू ने सभी बातें अपने परिजनों को बताईं और पिता से यहां शादी करने के लिए इनकार कर दिया। परिवार की मजबूरी को देखते हुए खुशबू तनाव में आ गई।
यह भी पढ़ें: कौन है जावेद हबीब: लंदन तक पहुंचे... पर अपने ही इलाके में फंस गए, थामा था भाजपा का दामन, खूब प्रसिद्ध है परिवार
इस मामले को लेकर परिजन मकान के ऊपरी हिस्से में बैठकर बात कर रहे थे। तभी खुशबू मकान के निचले हिस्से में बने कमरे में आई और दुपट्टे का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। कुछ देर बाद परिजन नीचे पहुंचे तो खुशबू के कमरे की कुंडी बंद थी। आवाज लगाने पर जब दरवाजा नहीं खुला तो उसे तोड़ दिया। कमरे में खुशबू का शव छत से लटका हुआ था। उन्होंने शव फंदे से नीचे उतारा और पुलिस को सूचना दी।
यह भी पढ़ें: जावेद हबीब की माफी को बताया ड्रामा: ब्यूटीशियन पूजा बोली- सजा दिलाकर ही लूंगी दम, पश्चिमी यूपी में बढ़ रहा आक्रोश
वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी लेकर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। युवती के पिता तहसीन ने थाना बाबरी में अनस व उसके पिता अहसान पुत्र बशीर, गुलफाम व एजाज पुत्र अहसान निवासी हिंड थाना थानाभवन के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है।
विस्तार
शामली जनपद में बाबरी थाना क्षेत्र के गांव कैड़ी में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अगले माह 20 फरवरी को उसकी शादी होने वाली थी। आरोप है कि वर पक्ष की ओर से दहेज में स्विफ्ट कार और पांच लाख रुपये की मांग की जा रही थी।
गांव कैड़ी निवासी तहसीन ने अपनी पुत्री खुशबू का रिश्ता अनस पुत्र अहसान निवासी गांव हिंड के साथ तय किया था। लेकिन रिश्ता तय होने बाद से ही वर पक्ष दहेज की मांग करने लगा। जिसके चलते एक बार यह रिश्ता टूट भी चुका था। लेकिन रिश्तेदारों ने यह रिश्ता फिर से तय करा दिया गया। 20 फरवरी की शादी होनी थी। जिसकी तैयारियों में खुशबू का परिवार जुटा था।
परिजनों ने बताया कि मंगलवार शाम अनस ने खुशबू के पास फोन किया और दहेज में स्विफ्ट कार व पांच लाख रुपये की मांग कर डाली। खुशबू ने सभी बातें अपने परिजनों को बताईं और पिता से यहां शादी करने के लिए इनकार कर दिया। परिवार की मजबूरी को देखते हुए खुशबू तनाव में आ गई।
यह भी पढ़ें: कौन है जावेद हबीब: लंदन तक पहुंचे... पर अपने ही इलाके में फंस गए, थामा था भाजपा का दामन, खूब प्रसिद्ध है परिवार
इस मामले को लेकर परिजन मकान के ऊपरी हिस्से में बैठकर बात कर रहे थे। तभी खुशबू मकान के निचले हिस्से में बने कमरे में आई और दुपट्टे का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। कुछ देर बाद परिजन नीचे पहुंचे तो खुशबू के कमरे की कुंडी बंद थी। आवाज लगाने पर जब दरवाजा नहीं खुला तो उसे तोड़ दिया। कमरे में खुशबू का शव छत से लटका हुआ था। उन्होंने शव फंदे से नीचे उतारा और पुलिस को सूचना दी।
यह भी पढ़ें: जावेद हबीब की माफी को बताया ड्रामा: ब्यूटीशियन पूजा बोली- सजा दिलाकर ही लूंगी दम, पश्चिमी यूपी में बढ़ रहा आक्रोश
वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी लेकर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। युवती के पिता तहसीन ने थाना बाबरी में अनस व उसके पिता अहसान पुत्र बशीर, गुलफाम व एजाज पुत्र अहसान निवासी हिंड थाना थानाभवन के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है।