{"_id":"68c8293e6b6527768607b536","slug":"love-couple-consumed-poison-the-father-of-five-children-used-to-come-to-meet-the-girl-s-father-2025-09-15","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"प्रेमी युगल सुसाइड: किशोरी के पिता से मिलने आता था देशपाल, जहर खाने तक नहीं लगने दी अफेयर की भनक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
प्रेमी युगल सुसाइड: किशोरी के पिता से मिलने आता था देशपाल, जहर खाने तक नहीं लगने दी अफेयर की भनक
अमर उजाला नेटवर्क, शामली
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Mon, 15 Sep 2025 08:27 PM IST
विज्ञापन
सार
Shamli News: देशपाल और किशोरी लापता हुए, तो दोनों के परिवार वाले अलग-अलग ही दोनों को तलाशते रहे। किसी ने गुमान भी नहीं किया था कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग होगा। दोनों की मौत के बाद ही परिजनों को इस बारे में पता चला।

जहर। सांकेतिक तस्वीर।
- फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन
विस्तार
बाबरी क्षेत्र के एक गांव से दो दिन पहले लापता हुई किशोरी की तलाश में तभी से उसके दोनों भाई और पिता जुट गए थे। वह दिन-रात उसको तलाश रहे थे और उसके नहीं मिलने पर सोमवार को बाबरी थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। सोमवार को किशोरी और युवक के जहरीला पदार्थ निगलने की सूचना पर मेरठ मेडिकल पहुंचे तो वहां उन्हें किशोरी की मौत होने का पता चला। इसके कुछ घंटों बाद ही देशपाल की भी मौत हो गई।

Trending Videos
बाबरी क्षेत्र के एक ईंट भट्ठे पर मजदूरी करने वाली 15 साल की किशोरी 13 सितंबर को घर से बिना बताए लापता हो गई थी। तभी से 45 साल का देशपाल कश्यप भी लापता हो गया था। दोनों के परिजनों को उनके एक साथ जाने के बारे में कुछ पता नहीं चला। इसके चलते दोनों के परिवार वाले खुद ही अलग-अलग उनकी तलाश में जुटे हुए थे। देशपाल के घर में पत्नी और पांच बच्चे हैं। किशोरी दो भाइयों की इकलौती बहन थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिजनों ने बताया कि जून माह में ईंट भट्ठे बंद होने के बाद गांव में आकर रहने लगे थे। इसके बाद भी देशपाल कश्यप बार-बार किशोरी के पिता से मिलने के लिए घर आने लगा। किशोरी तीन भाई-बहनों में दूसरे नंबर की थी और उसने आठवीं कक्षा पास करने के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी।
भाई ने बताया कि उन्होंने शामली समेत आसपास की सभी रिश्तेदारियों में उसे तलाश किया। उनकी बहन के शादीशुदा युवक से बातचीत होने के बारे में परिवार वालों को कुछ पता नहीं है। वहीं बाबरी थाना पुलिस भी अपने यहां गुमशुदगी दर्ज होने के बाद घटना की जानकारी मिलने पर मेडिकल कॉलेज में पहुंची।
लोगों का लगा दो शव पड़े हुए हैं, देखकर मच गया हड़कंप
बावली अंडरपास के पास जहां शादीशुदा युवक व किशोरी अचेत पड़े हुए थे। वहां से गुजर रहे लोगों ने उनको पड़े हुए देखा तो ऐसा लगा कि दो शव पड़े हुए हैं। पुलिस पहुंची तो छानबीन करने पर पता चला कि दोनों जिंदा हैं। पुलिस उनको तुरंत ही बड़ौत सीएचसी लेकर पहुंची तो वहां से जिला अस्पताल और वहां से मेरठ मेडिकल कॉलेज के लिए उनको रेफर किया गया। वहां जाकर ही दोनों की मौत हुई।
ये भी देखें...
Bijnor: पुलिस को देखते ही की धांय-धांय, दो को गोली मारकर पकड़े चार बदमाश, हुआ चौंकाने वाला खुलासा
बावली अंडरपास के पास जहां शादीशुदा युवक व किशोरी अचेत पड़े हुए थे। वहां से गुजर रहे लोगों ने उनको पड़े हुए देखा तो ऐसा लगा कि दो शव पड़े हुए हैं। पुलिस पहुंची तो छानबीन करने पर पता चला कि दोनों जिंदा हैं। पुलिस उनको तुरंत ही बड़ौत सीएचसी लेकर पहुंची तो वहां से जिला अस्पताल और वहां से मेरठ मेडिकल कॉलेज के लिए उनको रेफर किया गया। वहां जाकर ही दोनों की मौत हुई।
ये भी देखें...
Bijnor: पुलिस को देखते ही की धांय-धांय, दो को गोली मारकर पकड़े चार बदमाश, हुआ चौंकाने वाला खुलासा