{"_id":"68f92daaea1edf38060a3b56","slug":"shamli-a-laborer-was-murdered-for-trying-to-intervene-in-a-dispute-2025-10-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shamli: गली में मिट्टी डालने को लेकर विवाद में बीच-बचाव करने पर मजदूर की हत्या, परिजनों का थाने पर हंगामा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli: गली में मिट्टी डालने को लेकर विवाद में बीच-बचाव करने पर मजदूर की हत्या, परिजनों का थाने पर हंगामा
अमर उजाला नेटवर्क, शामली
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Thu, 23 Oct 2025 12:47 AM IST
विज्ञापन
सार
परिजनों ने थाने पहुंचकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा किया। पुलिस ने मुख्य आरोपी को हिरासत में ले लिया।

सांकेतिक तस्वीर।
- फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन
विस्तार
झिंझाना थानाक्षेत्र के गांव वेदखेड़ी में गली में घर के बाहर डाली गई मिट्टी को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। दोनों पक्षों के बीच विवाद के दौरान बीच बचाव के दौरान पड़ोसी मजदूर इदरीश (42) की सिर पर लोहे की रॉड से वार कर हत्या कर दी। परिजनों ने थाने पहुंचकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा किया। पुलिस ने मुख्य आरोपी को हिरासत में ले लिया।

Trending Videos
गांव वेदखेड़ी निवासी इरफान ने अपने मकान की छत के लिए मिट्टी अपने घर के बाहर गली में डाल रखी थी। बुधवार देर रात को गांव का विकास पाल झिंझाना से कार लेकर अपने घर जा रहा था। कार में गांव निवासी फौजी अजीत भी था। रास्ते में मिट्टी पड़ी देखकर विकास ने इरफान को मिट्टी हटाने को कहा। इरफान ने मिट्टी के ऊपर से कार लेने को कहा। इस बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी व मारपीट हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया गया है कि इसी दौरान पड़ोसी इदरीश बीच बचाव के लिए पहुंचा तो उसके सिर में लोहे की रॉड से वार कर दिया। अस्पताल ले जाते समय इदरीश की मौत हो गई। परिजन इदरीश को लेकर झिंझाना थाने पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा किया।
पुलिस ने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत किया और परिजनों को इलाज कराने की बात कहकर ऊन सीएचसी भेज दिया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि रास्ते में पड़ी मिट्टी को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई।
मारपीट के दौरान सिर में लोहे की रॉड से वार कर दिया, जिसमें इदरीश की मौत हो गई। मुख्य आरोपी अजीत को हिरासत में ले लिया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। इदरीश राजमिस्त्री के पास मजदूरी करताा था। उसके पत्नी व दो पुत्र है। बड़ा पुत्र 13 साल और छोटा आठ साल का है।