{"_id":"693e863c7fdb099b44093853","slug":"shamli-in-gadhipukhta-a-friend-called-a-young-man-and-took-him-then-left-him-home-died-within-a-short-time-2025-12-14","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Shamli: गढ़ीपुख्ता में युवक को बुलाकर ले गया दोस्त, फिर घर छोड़ गया, कुछ ही देर में मौत; परिवार में मातम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli: गढ़ीपुख्ता में युवक को बुलाकर ले गया दोस्त, फिर घर छोड़ गया, कुछ ही देर में मौत; परिवार में मातम
अमर उजाला नेटवर्क, शामली
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Sun, 14 Dec 2025 03:11 PM IST
सार
मोहल्ला सुभाषपुरी निवासी शिवम को उसका दोस्त प्रयास बुलाकर ले गया था। पिता विनोद ने प्रयास और अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
शिवम की फाइल फोटो।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
गढ़ीपुख्ता कस्बे के मोहल्ला सुभाषपुरी निवासी शिवम (24) की मौत हो गई। परिजनों ने मोहल्ले के युवक पर घर से बुलाकर ले जाने और कुछ खिलाकर मारने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
सुभाषपुरी निवासी विनोद ने गढ़ीपुख्ता थाने पर दी तहरीर में बताया कि शनिवार शाम करीब चार बजे उसके बेटे शिवम को मोहल्ले का प्रयास अपने साथ झिंझाना ले गया था। रात करीब साढ़े नौ बजे शिवम को मृत अवस्था में प्रयास उसे घर पर छोड़ गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
विनोद ने आशंका जताई कि उसके बेटे को कुछ खिला दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली। शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
