{"_id":"61cb26349e6f4525af21c39f","slug":"shamli-news-a-truck-rammed-into-farm-house-of-bjp-mlc-and-two-people-were-injured","type":"story","status":"publish","title_hn":"शामली: भाजपा एमएलसी के फार्म हाउस में घुसा बेकाबू ट्रक, हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
शामली: भाजपा एमएलसी के फार्म हाउस में घुसा बेकाबू ट्रक, हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल
अमर उजाला ब्यूरो, शामली
Published by: कपिल kapil
Updated Tue, 28 Dec 2021 08:29 PM IST
विज्ञापन
सार
शामली में एक बेकाबू ट्रक भाजपा एमएलसी के फार्म हाउस में घुस गया। इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। आसपास के लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया।

भाजपा एमएलसी के फार्म हाउस में घुसा बेकाबू ट्रक।
- फोटो : amar ujala

विस्तार
शामली जनपद में कांधला थाना क्षेत्र के हाईवे स्थित गांव जसाला में भाजपा एमएलसी वीरेंद्र सिंह के फार्म हाउस में बेकाबू ट्रक जा घुसा। हादसे में चालक सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि एमएलसी के फार्म हाउस की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई।
विज्ञापन
Trending Videos
बताया गया कि सोमवार रात शामली की ओर से ट्रक कांधला की ओर आ रहा था। जसाला गांव में भाजपा एमएलसी चौधरी वीरेंद्र सिंह के फार्म हाउस के निकट चालक ट्रक पर से नियंत्रण खो बैठा। बेकाबू हुआ ट्रक दीवार तोड़कर अंदर जा घुसा। हादसे में ट्रक चालक व अन्य एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: भयावह हादसे की तस्वीरें: मातम में बदलीं बर्थडे की खुशियां, बेटे का शव देख बेहोश हुई मां, डॉक्टर बनने का सपना चकनाचूर
वहीं मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायल लोगों को उपचार के लिए शामली के अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली।
यह भी पढ़ें: फिर बड़ी कार्रवाई: कबाड़ी राहुल काला की पांच करोड़ की संपत्ति जब्त, किरायेदार बोले- हम बेघर हो गए, देखिए तस्वीरें