विस्तार
शामली जनपद में कांधला थाना क्षेत्र के हाईवे स्थित गांव जसाला में भाजपा एमएलसी वीरेंद्र सिंह के फार्म हाउस में बेकाबू ट्रक जा घुसा। हादसे में चालक सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि एमएलसी के फार्म हाउस की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई।
बताया गया कि सोमवार रात शामली की ओर से ट्रक कांधला की ओर आ रहा था। जसाला गांव में भाजपा एमएलसी चौधरी वीरेंद्र सिंह के फार्म हाउस के निकट चालक ट्रक पर से नियंत्रण खो बैठा। बेकाबू हुआ ट्रक दीवार तोड़कर अंदर जा घुसा। हादसे में ट्रक चालक व अन्य एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
यह भी पढ़ें: भयावह हादसे की तस्वीरें: मातम में बदलीं बर्थडे की खुशियां, बेटे का शव देख बेहोश हुई मां, डॉक्टर बनने का सपना चकनाचूर
वहीं मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायल लोगों को उपचार के लिए शामली के अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली।
यह भी पढ़ें: फिर बड़ी कार्रवाई: कबाड़ी राहुल काला की पांच करोड़ की संपत्ति जब्त, किरायेदार बोले- हम बेघर हो गए, देखिए तस्वीरें