{"_id":"6932b39fff935cd48e065370","slug":"shamli-overloaded-sugarcane-truck-stuck-under-the-flyover-jam-on-the-highway-for-hours-passengers-stranded-2025-12-05","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Shamli: फ्लाईओवर के नीचे फंसा गन्ने का ओवरलोड ट्रक, हाईवे पर घंटों लगा रहा जाम, फंसे रहे यात्री","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli: फ्लाईओवर के नीचे फंसा गन्ने का ओवरलोड ट्रक, हाईवे पर घंटों लगा रहा जाम, फंसे रहे यात्री
अमर उजाला नेटवर्क, शामली
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Fri, 05 Dec 2025 04:04 PM IST
सार
गन्ने से भरा ओवरलोड ट्रक बीम से टकराकर रुक गया। अब न तो वह आसानी से पीछे जा सकता था और न ही आगे बढ़ सकता था। वाहनों को फ्लाईओवर के ऊपर डायवर्ट किया गया, जिससे यातायात घंटों तक रेंगता रहा।
विज्ञापन
गन्ने से भरा ओवरलोड ट्रक फंसा।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
ओवरलोड वाहनों की मनमानी ने एक बार फिर लोगों को परेशानी में डाल दिया। शुक्रवार सुबह मेरठ-करनाल हाईवे पर बिडौली फ्लाईओवर के नीचे अधिक गन्ना लादे एक ट्रक के फंस जाने से हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यात्रियों को घंटों जाम में फंसे रहना पड़ा।
Trending Videos
ट्रक चालक ने निर्धारित ऊंचाई सीमा की अनदेखी करते हुए ट्रक में जरूरत से ज्यादा गन्ना लाद रखा था। फ्लाईओवर के नीचे से गुजरते समय गन्ना बीम से टकरा गया और ट्रक वहीं अटककर रुक गया। इससे वाहन चालकों में खलबली मच गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
जाम खोलने के लिए वाहनों को फ्लाईओवर के ऊपर से डायवर्ट किया गया, जिससे यातायात लंबे समय तक बाधित रहा। काफी मशक्कत और मशीनों की मदद से ट्रक को हटाने के बाद ही यातायात सामान्य हो सका।
लोगों ने बताया कि ओवरलोडिंग की लापरवाही कोई नई बात नहीं है। पिछले वर्ष झिंझाना के ऊन रोड पर बलिया नर्सिंग होम के सामने गन्ने से भरा एक ओवरलोड ट्रक पलट गया था, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई थी और कई गंभीर रूप से घायल हुए थे।
ग्रामीण समीर, मुनीर और सोनू ने चेतावनी दी कि यदि परिवहन विभाग ने अब भी ध्यान नहीं दिया, तो किसी बड़ी दुर्घटना को रोका नहीं जा सकेगा। लोगों ने ओवरलोड वाहनों पर तत्काल रोक और नियमित चेकिंग की मांग की है, ताकि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।