सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Shamli News ›   Shamli: Earned money by completing the task, then defrauded an Air Force personnel of Rs 9.69 lakh

Shamli: टास्क के नाम पर दिया कमाई का लालच, फिर वायुसेना कर्मी से ठग लिए 9.69 लाख, जानें कैसे दिया झांसा

अमर उजाला नेटवर्क, शामली Published by: मोहम्मद मुस्तकीम Updated Fri, 05 Dec 2025 05:10 PM IST
सार

बाबरी के एक युवक को छोटे-छोटे टास्क देकर ऑनलाइन पैसा दिया गया। उसके बाद जब लालच बढ़ता गया तो धीरे-धीरे मोटी रकम जमा करा ली गई। पीड़ित ने थाने रिपोर्ट दर्ज कर रुपये दिलाने की मांग की है। 

विज्ञापन
Shamli: Earned money by completing the task, then defrauded an Air Force personnel of Rs 9.69 lakh
cyber crime cyber fraud - फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

टेलीग्राम पर मैसेज भेजकर टास्क पूरा करने का लालच देकर वायु सैनिक से नौ लाख 69 हजार 790 रुपये की ठगी कर ली गई। पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
Trending Videos

 

बाबरी क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक वायु सेना में तकनीशियन के पद पर कार्यरत है। साइबर क्राइम थाने पर दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसके टेलीग्राम नंबर पर किसी अनजान व्यक्ति ने एक ग्रुप में उसे जोड़ा और सबको अपने टास्क समझाने लगा। इसके बाद मैसेज करने को कहा, फिर उसे कॉइन ग्रुप फॉलो करने को कहा गया। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन

इसके बाद एक से पांच नंबर तक टास्क फॉलो करने के लिए कहा गया। छह टास्क में उसे वेबसाइट पर अकाउंट बनाने को कहा और उसमें 1010 रुपये जमा कराए। इसके बाद दोबारा सात से 11 टास्क फॉलो करने को कहा और टास्क 12 में 3010 रुपये जमा करने को कहा गया और कुछ सामान खरीदने को कहा। इसके बाद उसे दूसरे ग्रुप से जोड़ा और चार पांच का ग्रुप बनाकर 7100 रुपये जमा कराए। फिर कहा कि ऑर्डर गलत हो गया। इसकी भरपाई के लिए 31928 रुपये जमा करने को कहा।
 

इसके बाद कहा कि अगर सारे पैसे चाहिए तो 98928 रुपये जमा करो। न करने पर बाकी राशि फ्रीज होने की बात कही। इसके बाद उसकी एप्लीकेशन पर दो लाख रुपये की मुनाफे की राशि दिखा रही थी। जब उसने पैसे निकालने की कोशिश की तो फिर से उसकी राशि फ्रीज होना बताया। इसके बाद उसकी राशि चार लाख रुपये हो गई थी।
 

पीड़ित का कहना है कि उसने फिर पैसा निकालना चाहा, लेकिन पैसा नहीं निकल सका। इसके बाद भी उससे कई बार पैसा जमा कराया गया, जिसमें उससे कुल नौ लाख 69 हजार 790 रुपये धोखाधड़ी से क्रिप्टो करेंसी के नाम पर ठग लिए गए। साइबर क्राइम थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी है।

 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed