सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Shamli News ›   Overloaded Sugarcane Truck Stuck Under Flyover in Meerut-Karnal Highway, Massive Traffic Jam

Shamli: ओवरलोडिंग वाहन बने बड़ा खतरा, फ्लाईओवर के नीचे फंसा गन्ना लदा ट्रक, घंटों जाम में फंसे यात्री

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शामली Published by: डिंपल सिरोही Updated Fri, 05 Dec 2025 03:50 PM IST
सार

मेरठ-करनाल हाईवे पर बिडौली फ्लाईओवर के नीचे ओवरलोड गन्ना ट्रक फंस गया, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। भारी मशीनों की मदद से ट्रक हटाने के बाद ही यातायात बहाल हो सका। ग्रामीणों ने ओवरलोडिंग पर सख्त कार्रवाई की मांग की।

विज्ञापन
Overloaded Sugarcane Truck Stuck Under Flyover in Meerut-Karnal Highway, Massive Traffic Jam
फ्लाईओवर के नीचे फंसा ट्रक - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मेरठ-करनाल हाईवे पर शुक्रवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब बिडौली फ्लाईओवर के नीचे एक ओवरलोड गन्ना लदा ट्रक फंस गया। ट्रक चालक ने ऊंचाई सीमा की अनदेखी करते हुए जरूरत से ज्यादा गन्ना लाद रखा था। जैसे ही ट्रक फ्लाईओवर के नीचे से गुजरा, गन्ना बीम से टकरा गया और वाहन बीच में ही अटक गया। अचानक हुई इस घटना से दोनों ओर तेज़ी से वाहन कतारों में बदल गए और घंटों तक हाईवे पूरी तरह जाम रहा।

Trending Videos



यह भी पढ़ें:Meerut: वेस्ट एंड रोड पर सीने में गोली मारकर युवक की हत्या, जीजा और उसके दोस्त ने की वारदात, देखें फुटेज
विज्ञापन
विज्ञापन


भारी मशीनों से ट्रक हटाया, तब जाकर खुला हाईवे
स्थिति बिगड़ती देख यात्रियों को फ्लाईओवर के ऊपर से डायवर्ट किया गया, लेकिन इसके बावजूद यातायात लंबे समय तक बाधित रहा। ट्रक को हटाने के लिए भारी मशीनों और जेसीबी की मदद ली गई। काफी देर की मशक्कत के बाद ट्रक को हटाया गया, जिसके बाद धीरे-धीरे यातायात सामान्य हुआ।

ओवरलोडिंग बना लगातार खतरा, लोग बोले–किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार क्यों?
स्थानीय ग्रामीण समीर, मुनीर और सोनू ने बताया कि ओवरलोडिंग की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं और विभाग इससे अनजान बना हुआ है। लोगों ने याद दिलाया कि पिछले वर्ष ऊन रोड पर ऐसा ही ओवरलोड गन्ना ट्रक पलट गया था, जिसमें कई लोगों की मौत हुई थी। ग्रामीणों का कहना है कि यदि परिवहन विभाग ने सख्ती नहीं की, तो जल्द ही कोई और बड़ा हादसा हो सकता है। उन्होंने ओवरलोड वाहनों पर रोक और नियमित चेकिंग की मांग की है, ताकि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed