Shamli: धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाला वीडियो वायरल, हिंदू संगठनों में उबाल, युवक हिरासत में
जलालाबाद में मुस्लिम युवक का एक विवादित वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों में आक्रोश फैल गया। वीडियो में हनुमान जी के प्रति अभद्र भाषा सुनाई देती है। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।
विस्तार
शामली जनपद के जलालाबाद में सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में मुस्लिम युवक हनुमान जी के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए हिंदुओं के खिलाफ भड़काऊ बातें कहते हुए सुनाई दे रहा है।
विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने रोष व्यक्त करते हुए पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया। शनिवार को वायरल वीडियो में जलालाबाद निवासी मकबूल का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में युवक जिम करते हुए दिखाई दे रहा है।
यह भी पढ़ें: Meerut: जांच-पंचनामे से बचने के लिए घिनौनी हरकत, CCTV ने उजागर की पुलिस की करतूत, चौकी प्रभारी-सिपाही निलंबित
वीडियो में आपत्तिजनक धार्मिक भावना को आहत करने वाला गीत सुनाई दे रहा है। वीडियो वायरल होने पर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया। विश्व हिन्दू परिषद के कायकर्ताओं ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की।
उधर, बघरा आश्रम के स्वामी यशवीर महाराज ने चेतावनी दी कि कुसंगत मानसिकता से ग्रसित व्यक्ति सनातन धर्म के देवी देवताओं के खिलाफ बजरंग बली हनुमान जी के खिलाफ अभद्र भाषा और हिंदुओं के खिलाफ भड़काऊ बात कह रहा है।
पुलिस प्रशासन को तुरंत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई करें। अगर पुलिस कार्रवाई नहीं करती तो जलालाबाद में आरोपी के घर के बाहर हिंदू समाज को लेकर हनुमान चालीसा करेंगे। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए युवक को हिरासत में ले लिया। पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
