{"_id":"6939d3c3ed9328310e088a35","slug":"sugar-mill-turbine-malfunctioned-causing-traffic-jam-for-hours-shamli-news-c-26-1-sal1002-155389-2025-12-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shamli News: शुगर मिल की टरबाइन में आई खराबी, घंटों लगा जाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli News: शुगर मिल की टरबाइन में आई खराबी, घंटों लगा जाम
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
शामली। शुगर मिल की टरबाइन में तकनीकी खराबी आने से बुधवार को शहर में गन्ना वाहनों से लंबा जाम लग गया। करीब तीन घंटे तक यातायात बाधित रहा, जिससे वाहन चालक फंसे रहे। पुलिस ने किसी तरह जाम को खुलवाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। जैसे-जैसे वाहनों को दूसरे मार्गों से निकाला गया।
मंगलवार को भी शुगर मिल की टरबाइन में खराबी के चलते तौल प्रक्रिया बाधित रही थी। बुधवार दोपहर एक बार फिर तौल बंद होते ही बड़ी संख्या में गन्ना लदे वाहन शहर में जमा हो गए, जिसके चलते वर्मा मार्केट, मिल रोड, धिमानपुरा रोड, फव्वारा चौक सहित कई मार्गों पर जाम लग गया।
लोग घंटों जाम में फंसे रहे। दिन में तो किसी तरह पुलिस ने हालात को काबू कर लिया, लेकिन शाम को फिर से लंबा जाम लग गया, जिसमें लोग जूझते नजर आए। मिल में ताैल बंद होने के चलते गन्न से लदे वाहन सड़कों पर ही खड़े रहे। लिलोन गांव के किसान राजवीर, मनोज और बलवीर ने कहा कि मिल प्रबंधन को समय रहते तकनीकी खराबियों का समाधान करना चाहिए। बार-बार तौल रुकने से किसानों और व्यापारियों को नुकसान झेलना पड़ता है।
शुगर मिल के गन्ना महाप्रबंधक सतीश बालियान ने बताया कि कुछ समय के लिए तौल प्रभावित हुई थी। तकनीकी समस्या दूर कर दी गई है और अब तौल सामान्य रूप से चल रही है।
n जाम न लगे, इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात : एसपी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मिल क्षेत्र में तौल प्रभावित होने के बाद ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए मिल रोड, धिमानपुरा रोड और वर्मा मार्केट क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
शामली। शुगर मिल की टरबाइन में तकनीकी खराबी आने से बुधवार को शहर में गन्ना वाहनों से लंबा जाम लग गया। करीब तीन घंटे तक यातायात बाधित रहा, जिससे वाहन चालक फंसे रहे। पुलिस ने किसी तरह जाम को खुलवाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। जैसे-जैसे वाहनों को दूसरे मार्गों से निकाला गया।
मंगलवार को भी शुगर मिल की टरबाइन में खराबी के चलते तौल प्रक्रिया बाधित रही थी। बुधवार दोपहर एक बार फिर तौल बंद होते ही बड़ी संख्या में गन्ना लदे वाहन शहर में जमा हो गए, जिसके चलते वर्मा मार्केट, मिल रोड, धिमानपुरा रोड, फव्वारा चौक सहित कई मार्गों पर जाम लग गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
लोग घंटों जाम में फंसे रहे। दिन में तो किसी तरह पुलिस ने हालात को काबू कर लिया, लेकिन शाम को फिर से लंबा जाम लग गया, जिसमें लोग जूझते नजर आए। मिल में ताैल बंद होने के चलते गन्न से लदे वाहन सड़कों पर ही खड़े रहे। लिलोन गांव के किसान राजवीर, मनोज और बलवीर ने कहा कि मिल प्रबंधन को समय रहते तकनीकी खराबियों का समाधान करना चाहिए। बार-बार तौल रुकने से किसानों और व्यापारियों को नुकसान झेलना पड़ता है।
शुगर मिल के गन्ना महाप्रबंधक सतीश बालियान ने बताया कि कुछ समय के लिए तौल प्रभावित हुई थी। तकनीकी समस्या दूर कर दी गई है और अब तौल सामान्य रूप से चल रही है।
n जाम न लगे, इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात : एसपी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मिल क्षेत्र में तौल प्रभावित होने के बाद ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए मिल रोड, धिमानपुरा रोड और वर्मा मार्केट क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
