{"_id":"693dc2f74cea5492a10d4107","slug":"the-attendance-register-of-doctors-at-the-district-hospital-has-been-tampered-with-shamli-news-c-26-1-sal1002-155534-2025-12-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shamli News: जिला अस्पताल में चिकित्सकों के हाजिरी रजिस्टर से छेड़छाड़","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli News: जिला अस्पताल में चिकित्सकों के हाजिरी रजिस्टर से छेड़छाड़
विज्ञापन
विज्ञापन
पैथोलोजिस्ट की तीन दिन की अंकित की अनुपस्थिति, अवकाश पर गए चिकित्सक की लगाई उपस्थिति
संवाद न्यूज एजेंसी
शामली। जिला अस्पताल में चिकित्सकों के हाजिरी रजिस्टर में छेड़छाड़ की गई है। पैथोलोजिस्ट डॉ. अनुपम सक्सेना की तीन दिन की अनुपस्थिति अंकित कर दी गई, जबकि अवकाश पर गए त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. कर्मवीर की उपस्थिति अंकित कर दी गई। यह मामला अस्पताल में चर्चा का विषय बना हुआ है।
जिला अस्पताल के पैथोलोजिस्ट अनुपम सक्सेना नौ दिसंबर को आकस्मिक अवकाश पर थे। दस दिसंबर को वे अस्पताल पहुंचे, रजिस्टर में हाजिरी लगाने पहुंचे तो पाया कि उनकी किसी ने 10, 11 व 12 दिसंबर की अनुपस्थिति दर्ज कर दी। इसके अलावा त्वचा रोग विशेषज्ञ कर्मवीर सिंह नौ दिसंबर को आकस्मिक अवकाश पर थे और रजिस्टर में उन्होंने अवकाश अंकित किया था। उनके अवकाश के स्थान पर उपस्थिति अंकित कर दी गई। चिकित्सक ने जिला अस्पताल के व्हाटसएप ग्रुप में रजिस्टर में अंकित की गई अनुपस्थिति को शेयर कर दिया। इसके बाद से यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. किशोर कुमार आहूजा ने बताया कि यह मामला जानकारी में आया है। किसी ने शरारत की है या किसी ने जानबूझकर हाजिरी रजिस्टर में छेड़छाड़ की गई। इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि सभी चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों की हाजिरी रजिस्टर के अलावा ऑनलाइन बॉयोमेट्रिक भी होती है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
शामली। जिला अस्पताल में चिकित्सकों के हाजिरी रजिस्टर में छेड़छाड़ की गई है। पैथोलोजिस्ट डॉ. अनुपम सक्सेना की तीन दिन की अनुपस्थिति अंकित कर दी गई, जबकि अवकाश पर गए त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. कर्मवीर की उपस्थिति अंकित कर दी गई। यह मामला अस्पताल में चर्चा का विषय बना हुआ है।
जिला अस्पताल के पैथोलोजिस्ट अनुपम सक्सेना नौ दिसंबर को आकस्मिक अवकाश पर थे। दस दिसंबर को वे अस्पताल पहुंचे, रजिस्टर में हाजिरी लगाने पहुंचे तो पाया कि उनकी किसी ने 10, 11 व 12 दिसंबर की अनुपस्थिति दर्ज कर दी। इसके अलावा त्वचा रोग विशेषज्ञ कर्मवीर सिंह नौ दिसंबर को आकस्मिक अवकाश पर थे और रजिस्टर में उन्होंने अवकाश अंकित किया था। उनके अवकाश के स्थान पर उपस्थिति अंकित कर दी गई। चिकित्सक ने जिला अस्पताल के व्हाटसएप ग्रुप में रजिस्टर में अंकित की गई अनुपस्थिति को शेयर कर दिया। इसके बाद से यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. किशोर कुमार आहूजा ने बताया कि यह मामला जानकारी में आया है। किसी ने शरारत की है या किसी ने जानबूझकर हाजिरी रजिस्टर में छेड़छाड़ की गई। इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि सभी चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों की हाजिरी रजिस्टर के अलावा ऑनलाइन बॉयोमेट्रिक भी होती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
