Shamli: दो सड़क हादसो में संविदा लाइनमैन और किसान की मौत, चार हुए घायल
शामली में दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में संविदा लाइनमैन महकपाल और किसान वेदपाल की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हुए। पहली घटना में कार और कैंटर की टक्कर हुई, वहीं दूसरी घटना में बुलेट और इलेक्ट्रिक स्कूटी की भिड़ंत से किसान की जान गई।
विस्तार
शामली क्षेत्र में शुक्रवार रात उस समय बड़ी दुर्घटना हो गई जब एक शादी समारोह से लौट रहे विद्युत विभाग के पांच कर्मचारी बलवा चौराहे के पास हादसे का शिकार हो गए। जिला बागपत के रमाला थाना क्षेत्र के गांव बरवाला निवासी संविदा लाइनमैन महकपाल (49), जेई रत्नाकर निवासी गोरखपुर, विद्युतकर्मी पारस निवासी छतरपुर, संविदा लाइनमैन सहंसरपाल निवासी बरवाला और कपिल कुमार निवासी शाहपुर शादी समारोह में शामिल होकर कार से वापस लौट रहे थे।
बलवा चौराहे पर दिल्ली की ओर से आ रहे एक कैंटर ने उनकी कार को टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल पांचों को पुलिस जिला अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने महकपाल को मृत घोषित कर दिया। कपिल की हालत गंभीर होने पर उसे मेरठ रेफर किया गया। अन्य तीन घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
स्कूटी-बुलेट भिड़ंत में किसान की मौत
दूसरी दुर्घटना शनिवार दोपहर आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के गांव मुंडेट कलां के पास हुई। गांव के किसान वेदपाल (60) इलेक्ट्रिक स्कूटी से शामली जा रहे थे। रास्ते में सामने से आ रही बुलेट बाइक से तेज टक्कर हो गई।
टक्कर में वेदपाल गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। दोनों घटनाओं में अभी तक परिजनों द्वारा पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है।
