शामली में मर्डर: संविदा लाइनमैन की ईंट से सिर कुचलकर हत्या, नलकूप पर पड़ी मिली लाश, हिरासत में दो युवक
शामली जिले में एक खौफनाक वारदात हो गई। यहां संविदा लाइनमैन की ईंट से कुचलकर हत्या कर दी गई। नलकूप पर संविदा कर्मी की लाश पड़ी मिली।

विस्तार
शामली शहर में कोतवाली क्षेत्र के गांव बहावड़ी निवासी संविदा लाइनमैन की रात को ड्यूटी पर जाते समय रास्ते में ईंट से सिर कुचलकर हत्या कर दी। सुबह नलकूप के निकट शव मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया। उसकी बाइक मौके पर खड़ी मिली। हत्या में इस्तेमाल खून से सनी चार ईंट बरामद हुई है। मृतक के पिता की तरफ से अज्ञात में हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने गांव के दो लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।

शुक्रवार सुबह करीब छह बजे शहर कोतवाली पुलिस के सूचना मिली कि गांव बहावड़ी से माजरा जाने वाले रास्ते पर स्थित नलकूप के निकट युवक का शव पड़ा है। पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। छानबीन करने पर शव की पहचान गांव बहावड़ी निवासी सुनील उर्फ नीलू (35) के रूप में हुई। परिजनों ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान की। एएसपी ओपी सिंह ने भी घटना की जानकारी ली। फोरेंसिक टीम ने पहुंचकर साक्ष्य इकट्ठा किए। युवक का सिर और चेहरा ईंटों से वार कर बुरी तरह कुचला हुआ था। मौके पर खून से सनी एक पूरी ईंट और तीन आधी ईंट बरामद हुई।
एसपी सुकीर्ति माधव ने बताया कि मृतक के सिर पर गंभीर चोट के निशान थे। परिजनों ने पुलिस को बताया कि सुनील निकट के गांव लांक में स्थित बिजलीघर पर संविदा लाइनमैन था और अविवाहित था। वह गुरुवार रात को करीब आठ बजे घर से बिजली घर ड्यूटी पर गया था। मृतक के पिता चंद्रपाल की तरफ से अज्ञात में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
एसपी ने बताया कि इस मामले में गांव के दो लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। अब तक की पूछताछ में पूर्व में हुए विवाद को लेकर हत्या किया जाना सामने आया है। इस प्रकरण में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी और सुराग मिले हैं। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: यूपी में ताबड़तोड़ हत्याएं: मंत्री और अफसरों के दावों की खुल रही पोल, हाईवे पर हो रहे दिनदहाड़े कत्ल, सबूत हैं ये तस्वीरें
युवक ने जान बचाने को आरोपियों से किया संघर्ष
पुलिस को घटनास्थल पर खून से सनी ईंटों के अलावा मृतक सुनील के गले की टूटी हुई माला, पेंसिल और शर्ट के बटन टूटे हुए मिले हैं। इन सभी चीजों को पुलिस ने कब्जे में लिया है। इससे माना जा रहा है कि हत्यारोपियों से जान बचाने के लिए युवक ने संघर्ष किया। यह भी अंदेशा जताया जा रहा है कि घर से ड्यूटी पर जाते समय आरोपियों ने युवक को फोन करके बुलाया हो, हालांकि पुलिस का कहना है कि फोन कॉल की जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नहीं आया गन शॉट
ग्रामीणों और परिजनों ने शव को देखकर अंदेशा जताया था कि उसकी गोली मारकर हत्या की गई है और सिर को ईंटों से कुचला गया है। पुलिस शुरू से ही गोली से हत्या न होकर सिर कुचले जाने से हत्या होना मान रही थी। एसपी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गन शॉट नहीं आया है। युवक की सिर में गंभीर चोट लगने से मौत होना आया है। युवक की ईंट जैसी वस्तु से सिर पर वार कर हत्या होना माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें: मर्डर की तस्वीरें: सराफ को दिनदहाड़े चाकू से गोदकर मार डाला, सामने आई अनैतिक संबंध की बात, खौफनाक है वारदात
यूपी पुलिस में कांस्टेबल है मृतक की बहन
एएसपी ने बताया कि मृतक तीन भाई-बहन में सबसे छोटा था। उसका बड़ा भाई सुधीर गांव में खेती करता है। बड़ी बहन सीमा यूपी पुलिस में कांस्टेबल है। वह फिलहाल हापुड़ में तैनात है। मृतक सुनील सबसे छोटा था और अविवाहित था।