सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Shamli News ›   UP Crime News: contract lineman was attacked with brick and murdered in Shamli district

शामली में मर्डर: संविदा लाइनमैन की ईंट से सिर कुचलकर हत्या, नलकूप पर पड़ी मिली लाश, हिरासत में दो युवक

अमर उजाला ब्यूरो, शामली Published by: कपिल kapil Updated Fri, 19 Nov 2021 09:36 PM IST
विज्ञापन
सार

शामली जिले में एक खौफनाक वारदात हो गई। यहां संविदा लाइनमैन की ईंट से कुचलकर हत्या कर दी गई। नलकूप पर संविदा कर्मी की लाश पड़ी मिली। 

UP Crime News: contract lineman was attacked with brick and murdered in Shamli district
शामली पुलिस। - फोटो : amar ujala

विस्तार
Follow Us

शामली शहर में कोतवाली क्षेत्र के गांव बहावड़ी निवासी संविदा लाइनमैन की रात को ड्यूटी पर जाते समय रास्ते में ईंट से सिर कुचलकर हत्या कर दी। सुबह नलकूप के निकट शव मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया। उसकी बाइक मौके पर खड़ी मिली। हत्या में इस्तेमाल खून से सनी चार ईंट बरामद हुई है। मृतक के पिता की तरफ से अज्ञात में हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने गांव के दो लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।

विज्ञापन
loader
Trending Videos


शुक्रवार सुबह करीब छह बजे शहर कोतवाली पुलिस के सूचना मिली कि गांव बहावड़ी से माजरा जाने वाले रास्ते पर स्थित नलकूप के निकट युवक का शव पड़ा है। पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। छानबीन करने पर शव की पहचान गांव बहावड़ी निवासी सुनील उर्फ नीलू (35) के रूप में हुई। परिजनों ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान की। एएसपी ओपी सिंह ने भी घटना की जानकारी ली। फोरेंसिक टीम ने पहुंचकर साक्ष्य इकट्ठा किए। युवक का सिर और चेहरा ईंटों से वार कर बुरी तरह कुचला हुआ था। मौके पर खून से सनी एक पूरी ईंट और तीन आधी ईंट बरामद हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन


एसपी सुकीर्ति माधव ने बताया कि मृतक के सिर पर गंभीर चोट के निशान थे। परिजनों ने पुलिस को बताया कि सुनील निकट के गांव लांक में स्थित बिजलीघर पर संविदा लाइनमैन था और अविवाहित था। वह गुरुवार रात को करीब आठ बजे घर से बिजली घर ड्यूटी पर गया था। मृतक के पिता चंद्रपाल की तरफ से अज्ञात में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

एसपी ने बताया कि इस मामले में गांव के दो लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। अब तक की पूछताछ में पूर्व में हुए विवाद को लेकर हत्या किया जाना सामने आया है। इस प्रकरण में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी और सुराग मिले हैं। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: यूपी में ताबड़तोड़ हत्याएं: मंत्री और अफसरों के दावों की खुल रही पोल, हाईवे पर हो रहे दिनदहाड़े कत्ल, सबूत हैं ये तस्वीरें

युवक ने जान बचाने को आरोपियों से किया संघर्ष 
पुलिस को घटनास्थल पर खून से सनी ईंटों के अलावा मृतक सुनील के गले की टूटी हुई माला, पेंसिल और शर्ट के बटन टूटे हुए मिले हैं। इन सभी चीजों को पुलिस ने कब्जे में लिया है। इससे माना जा रहा है कि हत्यारोपियों से जान बचाने के लिए युवक ने संघर्ष किया। यह भी अंदेशा जताया जा रहा है कि घर से ड्यूटी पर जाते समय आरोपियों ने युवक को फोन करके बुलाया हो, हालांकि पुलिस का कहना है कि फोन कॉल की जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नहीं आया गन शॉट
ग्रामीणों और परिजनों ने शव को देखकर अंदेशा जताया था कि उसकी गोली मारकर हत्या की गई है और सिर को ईंटों से कुचला गया है। पुलिस शुरू से ही गोली से हत्या न होकर सिर कुचले जाने से हत्या होना मान रही थी। एसपी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गन शॉट नहीं आया है। युवक की सिर में गंभीर चोट लगने से मौत होना आया है। युवक की ईंट जैसी वस्तु से सिर पर वार कर हत्या होना माना जा रहा है। 

यह भी पढ़ें: मर्डर की तस्वीरें: सराफ को दिनदहाड़े चाकू से गोदकर मार डाला, सामने आई अनैतिक संबंध की बात, खौफनाक है वारदात

यूपी पुलिस में कांस्टेबल है मृतक की बहन 
एएसपी ने बताया कि मृतक तीन भाई-बहन में सबसे छोटा था। उसका बड़ा भाई सुधीर गांव में खेती करता है। बड़ी बहन सीमा यूपी पुलिस में कांस्टेबल है। वह फिलहाल हापुड़ में तैनात है। मृतक सुनील सबसे छोटा था और अविवाहित था।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed