{"_id":"681d00f166b2223ae909eb87","slug":"another-illegal-madrasa-demolished-two-sealed-shravasti-news-c-104-1-srv1002-111127-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shravasti News: एक और अवैध मदरसा हुआ ध्वस्त, दो हुए सील","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shravasti News: एक और अवैध मदरसा हुआ ध्वस्त, दो हुए सील
संवाद न्यूज एजेंसी, श्रावस्ती
Updated Fri, 09 May 2025 12:37 AM IST
विज्ञापन

सरकारी भूमि पर बने मदरसे को कराया गया ध्वस्त।

Trending Videos
श्रावस्ती। जिले में बगैर मान्यता व सार्वजनिक भूमि पर संचालित मदरसों पर प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है। बृहस्पतिवार को सार्वजनिक भूमि पर बने एक मदरसे को ध्वस्त कराया गया। वहीं बगैर मान्यता संचालित दो मदरसों को सील किया गया है। इसके साथ ही प्रशासन की ओर से अब तक 100 मदरसों पर कार्रवाई की जा चुकी है।
जिले में अवैध व बगैर मान्यता के संचालित मदरसों पर कार्रवाई लगातार जारी है। बृहस्पतिवार को एसडीएम जमुनहा संजय राय ने भगवानपुर भैसाही में सरकारी भूमि पर स्थित मदरसा नूरिया कमरुल उलूम को जेसीबी से ध्वस्त कराया। इसके साथ ही बगैर मान्यता निजी भूमि पर संचालित दो मदरसों को चिह्नित कर सील किया।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार जिले में कुल 297 मदरसे संचालित हैं।इनमें से मात्र 105 मदरसों की ही मान्यता है। ऐसे में बृहस्पतिवार तक 100 मदरसों पर प्रशासन कार्रवाई कर चुका है। अभी 97 मदरसे जिले में और संचालित हैं। इनमें से कई मदरसे बंद हैं। इन मदरसों की लगातार जांच की जा रही है। बगैर मान्यता या सार्वजनिक भूमि पर कोई मदरसा जांच में संचालित होता मिला तो उस पर प्रशासन की कार्रवाई होना तय है।
विज्ञापन
Trending Videos
जिले में अवैध व बगैर मान्यता के संचालित मदरसों पर कार्रवाई लगातार जारी है। बृहस्पतिवार को एसडीएम जमुनहा संजय राय ने भगवानपुर भैसाही में सरकारी भूमि पर स्थित मदरसा नूरिया कमरुल उलूम को जेसीबी से ध्वस्त कराया। इसके साथ ही बगैर मान्यता निजी भूमि पर संचालित दो मदरसों को चिह्नित कर सील किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सरकारी आंकड़ों के अनुसार जिले में कुल 297 मदरसे संचालित हैं।इनमें से मात्र 105 मदरसों की ही मान्यता है। ऐसे में बृहस्पतिवार तक 100 मदरसों पर प्रशासन कार्रवाई कर चुका है। अभी 97 मदरसे जिले में और संचालित हैं। इनमें से कई मदरसे बंद हैं। इन मदरसों की लगातार जांच की जा रही है। बगैर मान्यता या सार्वजनिक भूमि पर कोई मदरसा जांच में संचालित होता मिला तो उस पर प्रशासन की कार्रवाई होना तय है।