{"_id":"681d00c6609fde4aa102081c","slug":"two-died-in-road-accidents-shravasti-news-c-104-1-srv1002-111122-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shravasti News: सड़क हादसों में दो की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shravasti News: सड़क हादसों में दो की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, श्रावस्ती
Updated Fri, 09 May 2025 12:36 AM IST
विज्ञापन


Trending Videos
श्रावस्ती। सोनवा के कठौतिया गांव के निकट बृहस्पतिवार को पीछे आ रही तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से इलाज कराने गिलौला जा रही लौकीपुरवा निवासी की बाइक से गिरकर मौत हो गई। वहीं, भिनगा जंगल के अंटा तिराहे पर बाइक की मवेशी से टक्कर हो गई। जिससे उस पर सवार तीन लोग जख्मी हो गए। इलाज के दौरान बाइक चालक की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
भिनगा के ग्राम पतिझिया के मजरा लौकीपुरवा निवासी सकीना (25) अपने देवर रियासत अली के साथ बृहस्पतिवार को बाइक से इलाज कराने गिलौला जा रही थी। लक्ष्मननगर-गिलौला मार्ग स्थित सोनवा क्षेत्र के कठौतिया गांव के पास पीछे से आ रही बाइक ने रियासत की बाइक को टक्कर मार दी। जिससे सकीना सिर के बल सड़क पर गिर गई। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दूसरा बाइक सवार वाहन लेकर भाग निकला। लक्ष्मननगर चौकी पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
उधर, इकौना क्षेत्र के ग्राम किढि़हौना निवासी दिनेश (35) बाइक से सिरसिया क्षेत्र के ग्राम बनकटवा एक बरात में गए थे। बाइक पर उसके साथ गांव के ही श्याम मनोहर (32) व ओमकार (40) भी सवार थे। देर रात लौटते समय भिनगा जंगल के अंटा तिराहे पर खड़े मवेशी से बाइक की टक्कर हो गई। इसमें तीनों बाइक सवार जख्मी हो गए। घायलों को संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा पहुंचाया गया। जहां से दिनेश को बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हेलमेट साथ होने के बाद भी चालक हेलमेट नहीं लगाए थे। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इकौना में सात घायल
इकौना (श्रावस्ती)। अलग-अलग स्थानों पर हुई मार्ग दुर्घटनाओं में बुजुर्ग समेत सात लोग घायल हो गए। चार घायलों को सीएचसी इकौना से बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
इकौना क्षेत्र के ग्राम जयचंदपुर कटघरा के मजरा गोबारि निवासी दीपक (22) बुधवार को बाइक से बरात में बलरामपुर ग्राम खुटेहना गया था। देर रात लौटते समय उसकी बाइक पर ग्राम सौरूपुर के मजरा तेलीपुरवा निवासी राजू (46) व उसका बेटा अनुराग (12) भी सवार था। इस दौरान बौद्ध परिपथ पर ओड़ाझार के निकट मार्ग किनारे खड़े ट्रक से बाइक टकरा गई। घायलों को सीएचसी इकौना पहुंचाया गया। जहां से अनुराग को बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
दूसरी घटना में बहराइच जिले के ग्राम गंगवल घटी के मजरा गोसाईपुरवा निवासी राजेंद्र (35), महसी महाराजगंज निवासी जमाल (27) व ग्राम चिलवरिया के मजरा नसरा पार निवासी शिव पूजन (19) मैजिक वाहन से बहराइच की ओर जा रहे थे। बौद्ध परिपथ पर मुर्गी फार्म के निकट सामने से आ रहे ट्रक की मैजिक से टक्कर हो गई। जिससे उस पर सवार तीनों जख्मी हो गए। घायलों को सीएचसी इकौना पहुंचाया गया, जहां से तीनों को बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। वहीं, एक अन्य घटना में इकौना क्षेत्र के ग्राम जमुनहा निवासी गबोधर (70) बृहस्पतिवार को साइकिल से गए थे। लौटते समय जमुनहा मोड़ पर सामने से आ रहे ई रिक्शा ने उसे टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वृद्ध को सीएचसी इकौना में भर्ती कराया गया।
विज्ञापन
Trending Videos
भिनगा के ग्राम पतिझिया के मजरा लौकीपुरवा निवासी सकीना (25) अपने देवर रियासत अली के साथ बृहस्पतिवार को बाइक से इलाज कराने गिलौला जा रही थी। लक्ष्मननगर-गिलौला मार्ग स्थित सोनवा क्षेत्र के कठौतिया गांव के पास पीछे से आ रही बाइक ने रियासत की बाइक को टक्कर मार दी। जिससे सकीना सिर के बल सड़क पर गिर गई। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दूसरा बाइक सवार वाहन लेकर भाग निकला। लक्ष्मननगर चौकी पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उधर, इकौना क्षेत्र के ग्राम किढि़हौना निवासी दिनेश (35) बाइक से सिरसिया क्षेत्र के ग्राम बनकटवा एक बरात में गए थे। बाइक पर उसके साथ गांव के ही श्याम मनोहर (32) व ओमकार (40) भी सवार थे। देर रात लौटते समय भिनगा जंगल के अंटा तिराहे पर खड़े मवेशी से बाइक की टक्कर हो गई। इसमें तीनों बाइक सवार जख्मी हो गए। घायलों को संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा पहुंचाया गया। जहां से दिनेश को बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हेलमेट साथ होने के बाद भी चालक हेलमेट नहीं लगाए थे। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इकौना में सात घायल
इकौना (श्रावस्ती)। अलग-अलग स्थानों पर हुई मार्ग दुर्घटनाओं में बुजुर्ग समेत सात लोग घायल हो गए। चार घायलों को सीएचसी इकौना से बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
इकौना क्षेत्र के ग्राम जयचंदपुर कटघरा के मजरा गोबारि निवासी दीपक (22) बुधवार को बाइक से बरात में बलरामपुर ग्राम खुटेहना गया था। देर रात लौटते समय उसकी बाइक पर ग्राम सौरूपुर के मजरा तेलीपुरवा निवासी राजू (46) व उसका बेटा अनुराग (12) भी सवार था। इस दौरान बौद्ध परिपथ पर ओड़ाझार के निकट मार्ग किनारे खड़े ट्रक से बाइक टकरा गई। घायलों को सीएचसी इकौना पहुंचाया गया। जहां से अनुराग को बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
दूसरी घटना में बहराइच जिले के ग्राम गंगवल घटी के मजरा गोसाईपुरवा निवासी राजेंद्र (35), महसी महाराजगंज निवासी जमाल (27) व ग्राम चिलवरिया के मजरा नसरा पार निवासी शिव पूजन (19) मैजिक वाहन से बहराइच की ओर जा रहे थे। बौद्ध परिपथ पर मुर्गी फार्म के निकट सामने से आ रहे ट्रक की मैजिक से टक्कर हो गई। जिससे उस पर सवार तीनों जख्मी हो गए। घायलों को सीएचसी इकौना पहुंचाया गया, जहां से तीनों को बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। वहीं, एक अन्य घटना में इकौना क्षेत्र के ग्राम जमुनहा निवासी गबोधर (70) बृहस्पतिवार को साइकिल से गए थे। लौटते समय जमुनहा मोड़ पर सामने से आ रहे ई रिक्शा ने उसे टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वृद्ध को सीएचसी इकौना में भर्ती कराया गया।