{"_id":"681d0002b4fbe35f9a071ca9","slug":"those-coming-to-bhinga-nagar-will-be-monitored-shravasti-news-c-104-1-srv1002-111121-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shravasti News: भिनगा नगर आने वालों की होगी निगरानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shravasti News: भिनगा नगर आने वालों की होगी निगरानी
संवाद न्यूज एजेंसी, श्रावस्ती
Updated Fri, 09 May 2025 12:33 AM IST
विज्ञापन

भिनगा नगर के प्रवश मार्ग पर लगाया जा रहा सीसीटीवी कैमरा।

Trending Videos
श्रावस्ती। भिनगा नगर आने-जाने वालों की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से की जाएगी। इसके लिए नगर में प्रवेश मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जा रहे हैं। इससे असामाजिक तत्वों की पहचान में आसानी होगी। वहीं, आपराधिक घटनाओं पर भी लगाम लग सकेगी।
नगर पालिका परिषद भिनगा को तहसील के साथ ही जिला मुख्यालय का दर्जा मिला है। नगर की सीमा से सटे उत्तर में भिनगा जंगल है, जबकि दक्षिण में बूढ़ी राप्ती नदी है। ऐसे में जब भारत-पाकिस्तान के संबंधों में तनाव है तो सुरक्षा की दृष्टि से नगर काफी संवेदनशील माना जा रहा है। इसकी वजह मुख्यालय भिनगा से नेपाल की खुली सीमा की दूरी 25-30 किलोमीटर है। ऐसे में नगर आने-जाने वालों पर निगरानी रखने के लिए डीएम अजय कुमार द्विवेदी के निर्देश पर नगर पालिका प्रशासन शहर के सभी प्रवेश मार्गों, तिराहों व चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगवा रहा है। ईओ डॉ. अनीता शुक्ला ने बताया कि भिनगा के पटेल तिराहा, अशोक तिराहा व अस्पताल चौराहा सहित कई अन्य प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जा रहा है। कोशिश होगी कि जल्द नगर के सभी प्रवेश मार्गों व सार्वजनिक स्थलों पर कैमरे लगवा दिए जाएं जिससे असामाजिक तत्वों की पहचान में आसानी हो।
विज्ञापन
Trending Videos
नगर पालिका परिषद भिनगा को तहसील के साथ ही जिला मुख्यालय का दर्जा मिला है। नगर की सीमा से सटे उत्तर में भिनगा जंगल है, जबकि दक्षिण में बूढ़ी राप्ती नदी है। ऐसे में जब भारत-पाकिस्तान के संबंधों में तनाव है तो सुरक्षा की दृष्टि से नगर काफी संवेदनशील माना जा रहा है। इसकी वजह मुख्यालय भिनगा से नेपाल की खुली सीमा की दूरी 25-30 किलोमीटर है। ऐसे में नगर आने-जाने वालों पर निगरानी रखने के लिए डीएम अजय कुमार द्विवेदी के निर्देश पर नगर पालिका प्रशासन शहर के सभी प्रवेश मार्गों, तिराहों व चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगवा रहा है। ईओ डॉ. अनीता शुक्ला ने बताया कि भिनगा के पटेल तिराहा, अशोक तिराहा व अस्पताल चौराहा सहित कई अन्य प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जा रहा है। कोशिश होगी कि जल्द नगर के सभी प्रवेश मार्गों व सार्वजनिक स्थलों पर कैमरे लगवा दिए जाएं जिससे असामाजिक तत्वों की पहचान में आसानी हो।
विज्ञापन
विज्ञापन