{"_id":"68c48369ee395ebc3806c83c","slug":"ban-on-five-people-moving-out-together-in-nepali-villages-shravasti-news-c-98-1-brp1009-136613-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shravasti News: नेपाली गांवों में एक साथ पांच लोगों के निकलने पर पाबंदी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shravasti News: नेपाली गांवों में एक साथ पांच लोगों के निकलने पर पाबंदी
संवाद न्यूज एजेंसी, श्रावस्ती
Updated Sat, 13 Sep 2025 02:02 AM IST
विज्ञापन

जमुनहा के पास सीमावर्ती क्षेत्र में जांच करते पुलिस व एसएसबी के जवान। -संवाद
विज्ञापन
श्रावस्ती। जिले से सटे नेपाली गांवों में दो दिन हुई हिंसा के बाद नेपाल सेना ने मोर्चा संभाल लिया है। शुक्रवार को जवानों ने गश्त करके उत्पात मचाने वालों को सख्त हिदायत दी। पांच लोगों को एक साथ निकलने पर भी पाबंदी लगा दी है।
सेना की सख्ती के बाद शुक्रवार को नोमैंसलैंड से सटे नेपाली गांवों में सन्नाटा रहा और कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। वहीं, भारतीय क्षेत्र में एसएसबी जवान व पुलिसकर्मी मुस्तैद रहे।
सीमावर्ती नेपाली नागरिकों ने बताया कि सेना की ओर से शाम छह बजे से सुबह छह बजे तक घर से न निकलने का निर्देश दिया गया है। दिन के समय एक साथ पांच से कम लोगों के निकलने की बात कही गई है। नेपाल के सोनबरसा, कुड़वा, कुदरबेटवा, गंगापुर, भगवानपुर, मटेहिया, होलासपुरवा, नरैनापुरवा, घूरदौड़िया, कोटिया, बनियां गांव, सुइया में नेपाली सेना लगातार गश्त कर रही है।

Trending Videos
सेना की सख्ती के बाद शुक्रवार को नोमैंसलैंड से सटे नेपाली गांवों में सन्नाटा रहा और कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। वहीं, भारतीय क्षेत्र में एसएसबी जवान व पुलिसकर्मी मुस्तैद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीमावर्ती नेपाली नागरिकों ने बताया कि सेना की ओर से शाम छह बजे से सुबह छह बजे तक घर से न निकलने का निर्देश दिया गया है। दिन के समय एक साथ पांच से कम लोगों के निकलने की बात कही गई है। नेपाल के सोनबरसा, कुड़वा, कुदरबेटवा, गंगापुर, भगवानपुर, मटेहिया, होलासपुरवा, नरैनापुरवा, घूरदौड़िया, कोटिया, बनियां गांव, सुइया में नेपाली सेना लगातार गश्त कर रही है।