श्रावस्ती। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत आईटीआई भिनगा के परिसर में संचालित अभ्युदय कोचिंग में कॅरिअर काउंसिलिंग व गाइडेंस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सीडीओ शाहिद अहमद ने कोचिंग में पहुंचकर छात्रों के सवालों के जवाब दिए। कार्यक्रम का माध्यमिक विद्यालयों में लाइव प्रसारण भी किया गया।
कार्यक्रम के दौरान सीडीओ ने छात्रों को बताया कि सफलता पाने के लिए मेहनत के सिवा दूसरा रास्ता नहीं है। पढ़ाई के दौरान कोई विद्यार्थी एक बार में ही विषय को समझ लेता है तो कोई दो तथा तीन बार में विषयों को समझता है। ऐसे में हर किसी को केवल अपना लक्ष्य निर्धारित कर सिर्फ पढ़ाई पर ही ध्यान केंद्रित करना चाहिए। मेहनत से एक न एक दिन सफलता अवश्य मिलती है। उन्होंने कक्षा के दौरान छात्रों से विषयों से संबंधित पूछे और छात्रों के सवालों के जवाब भी रोचक तरीके से दिए।
इस दौरान यूपीएससी की तैयारी के लिए समय निर्धारण, मानसिक दबाव, अधिक सोंचना, तनाव को दूर करने के तरीकों, शैक्षिक सामग्री तथा ऑनलाइन क्लासेस की भूमिका के बारे में बताया। साथ ही रेलवे भर्ती परीक्षा व एक दिवसीय परीक्षा की तैयारी, नीट व जेईई की परीक्षाओं में आने वाली चुनौतियों के बारे में बताया। कार्यशाला में जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ. अमरनाथ यति ने योजना व अभ्युदय कोचिंग पर मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी। इस मौके पर आईटीआई के प्रधानाचार्य वीके गुप्ता, एटीएस के प्रवक्ता डॉ. एसएन सिंह, कोर्स को-आर्डिनेटर चंद्रशेखर दुबे सहित अन्य मौजूद रहे।