{"_id":"68c86e2d210559b31b0bb66f","slug":"electricity-supply-has-been-cut-off-in-10-villages-for-three-days-shravasti-news-c-104-1-slko1011-114166-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shravasti News: तीन दिन से 10 गांवों में बिजली आपूर्ति बंद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shravasti News: तीन दिन से 10 गांवों में बिजली आपूर्ति बंद
संवाद न्यूज एजेंसी, श्रावस्ती
Updated Tue, 16 Sep 2025 01:21 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
गिरंट बाजार। हरदत्त नगर गिरंट क्षेत्र के 10 गांवों की बिजली आपूर्ति तीन दिन से बाधित है, इससे लगभग 20 हजार की आबादी प्रभावित है। ग्रामीणों का आरोप है कि विभागीय अधिकारियों से लगातार संपर्क करने व कटौती का कारण जानने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन कोई फोन नहीं उठा रहा।
ग्राम पंचायत हरदत्त नगर गिरंट, काशीपुरवा, बलिदानपुरवा, हडव्वा, केवटनपुरवा, जैलालपुरवा, मुलावनपुरवा, दुर्गापुरवा, बाढिहनपुरवा, औसान कुंडी व छप्पनपुरवा गांवों में तीन दिन से बिजली नहीं आई है, इससे ग्रामीण परेशान हैं। बारिश के बीच अघोषित कटौती से विषैले जीवों व चोरों का खतरा सता रहा है। उमस से बच्चे व बुजुर्ग बेहाल हैं।
ग्रामीणों के इन्वर्टर व मोबाइल डिस्चार्ज हो गए हैं, इससे समस्या और बढ़ गई है। ग्रामीणों का आरोप है कि जूनियर इंजीनियर विवेक कुमार सहित अन्य कर्मी फोन नहीं उठा रहे हैं, इससे असमंजस की स्थिति बनी हुई है।

Trending Videos
ग्राम पंचायत हरदत्त नगर गिरंट, काशीपुरवा, बलिदानपुरवा, हडव्वा, केवटनपुरवा, जैलालपुरवा, मुलावनपुरवा, दुर्गापुरवा, बाढिहनपुरवा, औसान कुंडी व छप्पनपुरवा गांवों में तीन दिन से बिजली नहीं आई है, इससे ग्रामीण परेशान हैं। बारिश के बीच अघोषित कटौती से विषैले जीवों व चोरों का खतरा सता रहा है। उमस से बच्चे व बुजुर्ग बेहाल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रामीणों के इन्वर्टर व मोबाइल डिस्चार्ज हो गए हैं, इससे समस्या और बढ़ गई है। ग्रामीणों का आरोप है कि जूनियर इंजीनियर विवेक कुमार सहित अन्य कर्मी फोन नहीं उठा रहे हैं, इससे असमंजस की स्थिति बनी हुई है।