{"_id":"68c86ec9c01833ed0102d256","slug":"healthy-women-strong-family-campaign-from-tomorrow-shravasti-news-c-104-1-srv1004-114160-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shravasti News: स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान कल से","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shravasti News: स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान कल से
संवाद न्यूज एजेंसी, श्रावस्ती
Updated Tue, 16 Sep 2025 01:23 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
श्रावस्ती। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में सोमवार को सीएमओ डॉ. एके सिंह की अध्यक्षता में गोष्ठी हुई। इसमें सीएमओ ने बताया कि 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत महिलाओं व किशोरियों की सेहत की जांच की जाएगी।
उन्होंने कहा कि अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं व किशोरियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और उन्हें आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। 17 सितंबर को विभिन्न स्थानों पर अभियान का शुभारंभ किया जाएगा।
बताया कि अभियान को सकुशल संपन्न कराने के लिए एसीएमओ डॉ. विनय कुमार श्रीवास्तव को नोडल अधिकारी नामित किया गया है, जबकि ब्लॉक स्तर पर सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को नोडल बनाया गया है।
अभियान के दौरान यह होगा विशेष
स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के दौरान सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों, सीएचसी और जिला अस्पताल में प्रतिदिन स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों में महिलाओं की उच्च रक्तचाप, मधुमेह, ओरल कैंसर, स्तन कैंसर, गर्भाशय ग्रीवा कैंसर आदि की जांच की जाएगी। इसके साथ ही किशोरियों व महिलाओं में एनीमिया व टीबी की जांच भी कराई जाएगी। जनजातीय क्षेत्र की महिलाओं में सिकल सेल रोग की जांच की जाएगी। एमसीपी कार्ड व आयुष्मान कार्ड का वितरण भी किया जाएगा।

Trending Videos
उन्होंने कहा कि अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं व किशोरियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और उन्हें आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। 17 सितंबर को विभिन्न स्थानों पर अभियान का शुभारंभ किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया कि अभियान को सकुशल संपन्न कराने के लिए एसीएमओ डॉ. विनय कुमार श्रीवास्तव को नोडल अधिकारी नामित किया गया है, जबकि ब्लॉक स्तर पर सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को नोडल बनाया गया है।
अभियान के दौरान यह होगा विशेष
स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के दौरान सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों, सीएचसी और जिला अस्पताल में प्रतिदिन स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों में महिलाओं की उच्च रक्तचाप, मधुमेह, ओरल कैंसर, स्तन कैंसर, गर्भाशय ग्रीवा कैंसर आदि की जांच की जाएगी। इसके साथ ही किशोरियों व महिलाओं में एनीमिया व टीबी की जांच भी कराई जाएगी। जनजातीय क्षेत्र की महिलाओं में सिकल सेल रोग की जांच की जाएगी। एमसीपी कार्ड व आयुष्मान कार्ड का वितरण भी किया जाएगा।