{"_id":"681bb352dadae0722c0842cf","slug":"flour-mill-operator-dies-under-suspicious-circumstances-shravasti-news-c-104-1-srv1002-111104-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shravasti News: संदिग्ध परिस्थितियों में आटा चक्की संचालक की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shravasti News: संदिग्ध परिस्थितियों में आटा चक्की संचालक की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, श्रावस्ती
Updated Thu, 08 May 2025 12:54 AM IST
विज्ञापन


Trending Videos
इकौना (श्रावस्ती)। पालेसर पर मंगलवार रात सोने गए सलवरिया निवासी अधेड़ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव कुर्सी पर बैठी हालत में था। उसके चेहरे पर चोट के निशान व गले में गमछे का फंदा था। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए इकौना पुलिस को सूचना दी। फोरेंसिक टीम के साथ पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
नान्हू (55) ने घर के सामने पालेसर व आटा चक्की लगा रखा है। मंगलवार को उसकी पत्नी कहीं गई थी। देर रात उसका पौत्र खाना खाने चला गया। रात में नान्हू पालेसर पर ही सो गया। बुधवार सुबह पालेसर पहुंचे परिजनों ने देखा कि नान्हू कुर्सी पर बैठे हैं। उनके चेहरे पर चोट का निशान व गले में सफेद गमछे का फंदा लगा हुआ है। परिजनों ने देखा कि उनकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची फोरेंसिक टीम व पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार दुबे का कहना है कि तहरीर नहीं मिली है पर मामले की जांच की जा रही है।
यह कैसा संयोग
सलवरिया गांव निवासी मंजू (40) की सोमवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। उनका शव बेड पर बैठी मुद्रा में मिला था। जबकि गले में गमछे का फंदा था। परिवार व पुलिस के अनुसार मृतक मंजू मंदबुद्धि थी। पुलिस के मुताबिक उसने आत्महत्या की थी। वहीं, बुधवार को इसी गांव निवासी मंजू के पटीदार नान्हू का शव भी कुर्सी पर उसी हालत में मिला। उसके चेहरे पर चोट का निशान व गले में सफेद गमछे का फंदा लगा था। यह दोनों घटनाएं कुछ और ही इशारा कर रही है। हकीकत क्या है यह तो जांच में ही पता चल सकेगा, लेकिन ग्रामीण दबी जुबान से साजिश की आशंका जता रहे हैं। लोगों का कहना है कि 24 घंटे में दो मौत, दोनों शवों की एक ही जैसी स्थिति यह कैसा संयोग।
विज्ञापन
Trending Videos
नान्हू (55) ने घर के सामने पालेसर व आटा चक्की लगा रखा है। मंगलवार को उसकी पत्नी कहीं गई थी। देर रात उसका पौत्र खाना खाने चला गया। रात में नान्हू पालेसर पर ही सो गया। बुधवार सुबह पालेसर पहुंचे परिजनों ने देखा कि नान्हू कुर्सी पर बैठे हैं। उनके चेहरे पर चोट का निशान व गले में सफेद गमछे का फंदा लगा हुआ है। परिजनों ने देखा कि उनकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची फोरेंसिक टीम व पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार दुबे का कहना है कि तहरीर नहीं मिली है पर मामले की जांच की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह कैसा संयोग
सलवरिया गांव निवासी मंजू (40) की सोमवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। उनका शव बेड पर बैठी मुद्रा में मिला था। जबकि गले में गमछे का फंदा था। परिवार व पुलिस के अनुसार मृतक मंजू मंदबुद्धि थी। पुलिस के मुताबिक उसने आत्महत्या की थी। वहीं, बुधवार को इसी गांव निवासी मंजू के पटीदार नान्हू का शव भी कुर्सी पर उसी हालत में मिला। उसके चेहरे पर चोट का निशान व गले में सफेद गमछे का फंदा लगा था। यह दोनों घटनाएं कुछ और ही इशारा कर रही है। हकीकत क्या है यह तो जांच में ही पता चल सकेगा, लेकिन ग्रामीण दबी जुबान से साजिश की आशंका जता रहे हैं। लोगों का कहना है कि 24 घंटे में दो मौत, दोनों शवों की एक ही जैसी स्थिति यह कैसा संयोग।