{"_id":"642f0962c790447b65085522","slug":"foundation-stone-of-137353-lakh-projects-in-ikona-srawasti-news-c-13-1-169475-2023-04-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shravasti News: इकौना में 1373.53 लाख की परियोजनाओं का शिलान्यास","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shravasti News: इकौना में 1373.53 लाख की परियोजनाओं का शिलान्यास
संवाद न्यूज एजेंसी, श्रावस्ती
Updated Thu, 06 Apr 2023 11:33 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
श्रावस्ती। अमृत 2.0 कार्यक्रम के तहत बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नगर पंचायत इकौना में पेयजल पुनर्गठन योजना के अंतर्गत 1373.53 लाख रुपये की परियोजनाओं का वर्चुअल शिलान्यास किया। इस दौरान कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को घर की चाभी व प्रमाणपत्र भी सौंपा गया। वहीं लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी किया गया।नगर पंचायत इकौना में इस परियोजना के तहत मोहल्ला गौतम नगर के उपाध्याय तालाब के पास स्थित जर्जर शिरोपरि जलाशय को गिराकर 1100 किलोलीटर के नए शिरोपरि जलाशय का निर्माण, मोहल्ला पटेल नगर रानी तालाब के शिरोपरि जलाशय का सुदृढ़ीकरण, नगर की पाइप पेयजल योजना के सुदृढ़ीकरण एवं नागरिको को प्रत्येक घरों में जलगृह संयोजन का कार्य कराया जाएगा। इससे नगर के 4284 परिवारों को पाइप पेयजल योजना हर घर नल से प्रति व्यक्ति 135 लीटर स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति की जाएगी।
वहीं कार्यक्रम में डीएम नेहा प्रकाश, सीडीओ अनुभव सिंह ने प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों को घर की चाभी व प्रमाणपत्र सौंपा। इस दौरान भिनगा विधायक इंद्राणी वर्मा, एडीएम डीपी सिंह, विनीत कुमार, अनीता शुक्ला, रमन सिंह, अरुण पांडे, ज्योत्सना श्रीवास्तव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
शिकायत निस्तारण में अव्वल रही श्रावस्ती
श्रावस्ती। जिले में मार्च माह में आईजीआरएस व जन शिकायत निस्तारण के मामले में श्रावस्ती प्रदेश में पहले स्थान पर रहा। बुधवार को जारी रैंकिंग में 80.78 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले को प्रथम स्थान मिला। वहीं गिलौला थाने में आईजीआरएस से प्राप्त सभी 66 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण करने पर गिलौला थाने को प्रदेश में पहला स्थान मिला। यहां कोई भी संदर्भ डिफाल्टर नहीं हुआ। इसके लिए एसपी ने सभी मातहतों को बधाई देते हुए और मेहनत व लगन के साथ कार्य करने की सलाह भी दी है।
Trending Videos
वहीं कार्यक्रम में डीएम नेहा प्रकाश, सीडीओ अनुभव सिंह ने प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों को घर की चाभी व प्रमाणपत्र सौंपा। इस दौरान भिनगा विधायक इंद्राणी वर्मा, एडीएम डीपी सिंह, विनीत कुमार, अनीता शुक्ला, रमन सिंह, अरुण पांडे, ज्योत्सना श्रीवास्तव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
शिकायत निस्तारण में अव्वल रही श्रावस्ती
श्रावस्ती। जिले में मार्च माह में आईजीआरएस व जन शिकायत निस्तारण के मामले में श्रावस्ती प्रदेश में पहले स्थान पर रहा। बुधवार को जारी रैंकिंग में 80.78 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले को प्रथम स्थान मिला। वहीं गिलौला थाने में आईजीआरएस से प्राप्त सभी 66 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण करने पर गिलौला थाने को प्रदेश में पहला स्थान मिला। यहां कोई भी संदर्भ डिफाल्टर नहीं हुआ। इसके लिए एसपी ने सभी मातहतों को बधाई देते हुए और मेहनत व लगन के साथ कार्य करने की सलाह भी दी है।