{"_id":"69766974b9bdc3f4700a5798","slug":"if-the-doctor-did-not-reach-anywhere-he-could-get-treatment-somewhere-shravasti-news-c-104-1-srv1004-117539-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shravasti News: कहीं पहुंचे नहीं चिकित्सक तो कहीं होता मिला इलाज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shravasti News: कहीं पहुंचे नहीं चिकित्सक तो कहीं होता मिला इलाज
संवाद न्यूज एजेंसी, श्रावस्ती
Updated Mon, 26 Jan 2026 12:35 AM IST
विज्ञापन
हरदत्तनगर पीएचसी में मरीज देखते चिकित्सक। -संवाद
विज्ञापन
श्रावस्ती। सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान कहीं 11 बजे तक चिकित्सक ही नहीं पहुंचे तो कहीं मरीजों की भीड़ नजर आई। आरोग्य मेले में बुखार व सर्दी-खांसी के मरीज अधिक रहे।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरदत्त नगर में डॉ. सालिम मसूद के नेतृत्व में जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 53 मरीज आए। इनमें से बुखार के 15, सर्दी-खांसी के 10, त्वचा रोग के आठ व अन्य बीमारियों के मरीज शामिल रहे। इस मौके पर फार्मासिस्ट राजू खान, एलटी अरुण कुमार, अल्पना, सरिता मौजूद रहीं।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिलकपुर में आयोजित होने वाले जन आरोग्य मेले सुबह 11 बजे तक चिकित्सक न पहुंचने से मेला शुरू नहीं हो सका। ऐसे में इलाज के लिए आए मरीजों का वापस लौटना पड़ा। यहां तैनात फार्मासिस्ट रामू प्रसाद वर्मा ने बताया कि डॉक्टर अभी रास्ते में है।
इसी तरह से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र समरी तरहर में डॉ. शकील के नेतृत्व में आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 52 मरीज पहुंचे, इनमें बुखार के 18, सर्दी-खांसी के 15, त्वचा रोग के 13 व अन्य बीमारियों के मरीज शामिल रहे।
कटरा पीएचसी में डॉ. अदिति पटवा के नेतृत्व में आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 41 मरीज आए। इनमें सांस रोग के आठ, पेट दर्द के 11, त्वचा रोग के छह सहित अन्य बीमारियों के मरीज शामिल रहे। इस दौरान चिकित्सक ने मरीजों को बदलते मौसम में सावधानी रखने को कहा। बताया कि ठंडे खाद्य पदार्थ का सेवन न करें। सुबह-शाम होने वाली ठंड से बचें।
Trending Videos
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरदत्त नगर में डॉ. सालिम मसूद के नेतृत्व में जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 53 मरीज आए। इनमें से बुखार के 15, सर्दी-खांसी के 10, त्वचा रोग के आठ व अन्य बीमारियों के मरीज शामिल रहे। इस मौके पर फार्मासिस्ट राजू खान, एलटी अरुण कुमार, अल्पना, सरिता मौजूद रहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिलकपुर में आयोजित होने वाले जन आरोग्य मेले सुबह 11 बजे तक चिकित्सक न पहुंचने से मेला शुरू नहीं हो सका। ऐसे में इलाज के लिए आए मरीजों का वापस लौटना पड़ा। यहां तैनात फार्मासिस्ट रामू प्रसाद वर्मा ने बताया कि डॉक्टर अभी रास्ते में है।
इसी तरह से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र समरी तरहर में डॉ. शकील के नेतृत्व में आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 52 मरीज पहुंचे, इनमें बुखार के 18, सर्दी-खांसी के 15, त्वचा रोग के 13 व अन्य बीमारियों के मरीज शामिल रहे।
कटरा पीएचसी में डॉ. अदिति पटवा के नेतृत्व में आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 41 मरीज आए। इनमें सांस रोग के आठ, पेट दर्द के 11, त्वचा रोग के छह सहित अन्य बीमारियों के मरीज शामिल रहे। इस दौरान चिकित्सक ने मरीजों को बदलते मौसम में सावधानी रखने को कहा। बताया कि ठंडे खाद्य पदार्थ का सेवन न करें। सुबह-शाम होने वाली ठंड से बचें।
