{"_id":"697665b178452867f301ac24","slug":"shravastis-runners-won-the-marathon-shravasti-news-c-104-1-srv1004-117526-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shravasti News: मैराथन में श्रावस्ती के धावकों ने मारी बाजी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shravasti News: मैराथन में श्रावस्ती के धावकों ने मारी बाजी
संवाद न्यूज एजेंसी, श्रावस्ती
Updated Mon, 26 Jan 2026 12:19 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
श्रावस्ती। गोंडा में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग ने रविवार को मिनी मैराथन का आयोजन किया। इसमें जिले के पांच खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर द्वितीय, चतुर्थ, पंचम, षष्ठम व सप्तम स्थान पर कब्जा किया।
खेल को बढ़ावा देने के लिए युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग ने गोंडा के मुजेहना धानेपुर में पांच किलोमीटर की मिनी मैराथन का आयोजन किया। प्रशिक्षक विवेक कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में जिले के बॉबी राणा ने द्वितीय स्थान हासिल कर जिले का नाम रोशन किया।
इसी तरह से किशनलाल ने चतुर्थ, प्रवेश कुमार ने पंचम, रंजीत यादव ने छष्ठम व शुभम वर्मा ने सप्तम स्थान प्राप्त किया। इस दौरान खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
Trending Videos
खेल को बढ़ावा देने के लिए युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग ने गोंडा के मुजेहना धानेपुर में पांच किलोमीटर की मिनी मैराथन का आयोजन किया। प्रशिक्षक विवेक कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में जिले के बॉबी राणा ने द्वितीय स्थान हासिल कर जिले का नाम रोशन किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी तरह से किशनलाल ने चतुर्थ, प्रवेश कुमार ने पंचम, रंजीत यादव ने छष्ठम व शुभम वर्मा ने सप्तम स्थान प्राप्त किया। इस दौरान खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
