{"_id":"6962acd5a3a67e08f2001c73","slug":"only-one-complaint-out-of-23-could-be-resolved-shravasti-news-c-104-1-srv1004-117159-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shravasti News: 23 में से मात्र एक शिकायत का ही हो सका निस्तारण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shravasti News: 23 में से मात्र एक शिकायत का ही हो सका निस्तारण
संवाद न्यूज एजेंसी, श्रावस्ती
Updated Sun, 11 Jan 2026 01:17 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
श्रावस्ती/वीरपुर। जिले के सभी थानों में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। दिवस पर भी ठंड का असर दिखा। मात्र 23 फरियादी ही पहुंचे, जिनमें से एक की ही शिकायत का मौके पर ही निस्तारण किया जा सका। शेष मामलों के निस्तारण के लिए संबंधित पुलिस व राजस्व कर्मियों को निर्देश दिए गए।
नवीन मॉडर्न थाना श्रावस्ती में एसडीएम इकौना पियूष जायसवाल व सीओ इकौना भरत पासवान ने फरियादियों की समस्याओं को सुना। इस दौरान कुल तीन मामले आए। इसी तरह इकौना में पांच, मल्हीपुर में दो, सिरसिया में एक, गिलौला में नौ मामले आए। वहीं, सोनवा में आए तीन में से एक मामले का निस्तारण किया गया, जबकि हरदत्तनगर गिरंट व भिनगा में एक भी फरियादी नहीं पहुंचा।
स्टे के बाद भी कर लिया कब्जा
नवीन मॉडर्न श्रावस्ती क्षेत्र के ग्राम गुलहरिया निवासी रामगोपाल ने समाधान दिवस में शिकायती पत्र देकर बताया कि गांव के ही कुछ लोगों से भूमि विवाद न्यायालय में चल रहा है। इस पर उसने कोर्ट से स्टे आदेश भी प्राप्त किया है। फिर भी विपक्षियों ने शनिवार को भूमि पर कब्जा कर लिया। पीड़ित ने दबंगों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
कार्रवाई की मांग
ग्राम चैनपुर विरान निवासी नकछेद ने समाधान दिवस में शिकायती पत्र देकर कहा है कि गांव के कुछ दबंगों ने चकरोड पर कब्जा कर लिया है। इससे लोगों को आने-जाने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है। पीड़ित ने चकरोड की पैमाइश कराकर दबंगों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
Trending Videos
नवीन मॉडर्न थाना श्रावस्ती में एसडीएम इकौना पियूष जायसवाल व सीओ इकौना भरत पासवान ने फरियादियों की समस्याओं को सुना। इस दौरान कुल तीन मामले आए। इसी तरह इकौना में पांच, मल्हीपुर में दो, सिरसिया में एक, गिलौला में नौ मामले आए। वहीं, सोनवा में आए तीन में से एक मामले का निस्तारण किया गया, जबकि हरदत्तनगर गिरंट व भिनगा में एक भी फरियादी नहीं पहुंचा।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्टे के बाद भी कर लिया कब्जा
नवीन मॉडर्न श्रावस्ती क्षेत्र के ग्राम गुलहरिया निवासी रामगोपाल ने समाधान दिवस में शिकायती पत्र देकर बताया कि गांव के ही कुछ लोगों से भूमि विवाद न्यायालय में चल रहा है। इस पर उसने कोर्ट से स्टे आदेश भी प्राप्त किया है। फिर भी विपक्षियों ने शनिवार को भूमि पर कब्जा कर लिया। पीड़ित ने दबंगों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
कार्रवाई की मांग
ग्राम चैनपुर विरान निवासी नकछेद ने समाधान दिवस में शिकायती पत्र देकर कहा है कि गांव के कुछ दबंगों ने चकरोड पर कब्जा कर लिया है। इससे लोगों को आने-जाने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है। पीड़ित ने चकरोड की पैमाइश कराकर दबंगों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।