{"_id":"6930897534747e2ac10f2b35","slug":"repair-and-cleaning-of-garbage-disposal-centers-started-after-suspension-of-secretaries-shravasti-news-c-104-1-slko1011-116210-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shravasti News: सचिवों के निलंबन के बाद कूड़ा निस्तारण केंद्रों की मरम्मत व सफाई शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shravasti News: सचिवों के निलंबन के बाद कूड़ा निस्तारण केंद्रों की मरम्मत व सफाई शुरू
संवाद न्यूज एजेंसी, श्रावस्ती
Updated Thu, 04 Dec 2025 12:33 AM IST
विज्ञापन
रहमतू गांव के कूड़ा निस्तारण केंद्र की मरम्मत करते कर्मी। - संवाद
विज्ञापन
तुलसीपुर। ग्रामीण क्षेत्रों में देखरेख के अभाव में खस्ताहाल हो रहे कूड़ा निस्तारण केंद्रों की मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है। बुधवार को विभिन्न गांवों में सचिव की मौजूदगी में मरम्मत कार्य होता दिखा। इसके साथ ही सफाई कर्मचारी गांव में साफ-सफाई और कूड़े को उठाकर निस्तारण केंद्रों के अलग-अलग चैंबरों में डालते देखे गए।
बताते चलें कि कूड़ा निस्तारण केंद्रों की बदहाली को लेकर 25, 26 व 27 नवंबर को प्रमुखता के साथ खबर का प्रकाशन किया गया था, जिसका संज्ञान लेकर डीपीआरओ नंदलाल ने आठ सफाई कर्मियों का निलंबित कर दिया था। सफाई कर्मियों के निलंबन की कार्रवाई के बाद अब बदहाल कूड़ा निस्तारण केंद्रों की मरम्मत व गांवों में साफ-सफाई का काम शुरू कर दिया गया है।
बुधवार को सचिव मोनू रस्तोगी रहमतू गांव के कूड़ा निस्तारण केंद्र की मरम्मत करवाते दिखे। उधर, सफाई कर्मी गांवों से कूड़ा उठाकर निस्तारण केंद्र के अलग-अलग चैंबरों में डालते दिखे। यही नजारा तिवारी गांव में भी देखने को मिला।
सफाई कर्मी गीला व सूखा कचरा अलग करने व गांवों में साफ-सफाई करते दिखे। ग्राम पंचायत महदेवा नासिरगंज में सचिव मकरंद नाथ वर्मा की अगुवाई में मरम्मत व साफ-सफाई कार्य होता दिखा।
Trending Videos
बताते चलें कि कूड़ा निस्तारण केंद्रों की बदहाली को लेकर 25, 26 व 27 नवंबर को प्रमुखता के साथ खबर का प्रकाशन किया गया था, जिसका संज्ञान लेकर डीपीआरओ नंदलाल ने आठ सफाई कर्मियों का निलंबित कर दिया था। सफाई कर्मियों के निलंबन की कार्रवाई के बाद अब बदहाल कूड़ा निस्तारण केंद्रों की मरम्मत व गांवों में साफ-सफाई का काम शुरू कर दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बुधवार को सचिव मोनू रस्तोगी रहमतू गांव के कूड़ा निस्तारण केंद्र की मरम्मत करवाते दिखे। उधर, सफाई कर्मी गांवों से कूड़ा उठाकर निस्तारण केंद्र के अलग-अलग चैंबरों में डालते दिखे। यही नजारा तिवारी गांव में भी देखने को मिला।
सफाई कर्मी गीला व सूखा कचरा अलग करने व गांवों में साफ-सफाई करते दिखे। ग्राम पंचायत महदेवा नासिरगंज में सचिव मकरंद नाथ वर्मा की अगुवाई में मरम्मत व साफ-सफाई कार्य होता दिखा।